The Life Of Govinda'S Three Sisters Was Full Of Difficulties, You Will Also Shed Tears After Knowing This.

Govinda: 90 के दशक में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को सुपरस्टार का तमगा हासिल था, उनकी हर एक फिल्म हिट होती थी और उनके पास फिल्मों की लाइन लगी होती थी। उनकी फिल्मों में कॉमेडी का ऐसा तड़का होता था कि दर्शक बिना हंसे रह नहीं पाते थे। लेकिन क्या आप जानते है लोगों को हरदम हंसाने वाले गोविंदा (Govinda) ने निजी जिंदगी में बहुत दुख झेले हैं। गोविंदा की 3 बहनें थीं मगर तीनों की जिंदगी में दुख ही दुख रहे। वहीं गोविंदा ने अपने परिवार के 11 सदस्यों की मौत देखी। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं गोविंदा की जिंदगी से जुड़े कुछ दर्दभरे किस्से।

गोविंदा ने देखी अपने परिवार के 11 सदस्यों की मौत

Govinda
Govinda

एक इंटरव्यू में गोविंदा (Govinda) ने बताया था,”मैंने अपनी फैमिली में 11 मौतें देखी हैं। इनमें से एक मेरी पहली बेटी की डेथ है,जो चार महीने की उम्र में ही चल बसी थी। वह प्रीमैच्योर बेबी थी। बेटी के अलावा,मैंने अपने पिता, मां, दो कजिन्स,जीजा और बहन की डेथ देखी है। इन सभी के बच्चों को मैंने ही बड़ा किया है। क्योंकि उनकी कंपनियां बंद हो चुकी थीं और उनके पास कोई काम नहीं था। मेरे ऊपर बहुत इमोशनल और फाइनेंशियल प्रेशर रहा है।”

Govinda की बहन की कैंसर से गई जान

माता-पिता को खोने के बाद गोविंदा (Govinda) के लिए सबसे ज्यादा दर्दनाक था अपनी बड़ी बहन पद्मा को खोना। पद्मा शर्मा को कैंसर था। जब उनका निधन हुआ तो उनकी गोद में 20 दिन की बच्ची थी। पद्मा शर्मा कोई और नहीं बल्कि आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक की मां है जो बेटी के जन्म के 20 दिन बाद ही चल बसी थीं। जिसके बाद पद्मा शर्मा की सहेली ने आरती सिंह को गोद ले लिया और उसका पालन-पोषण किया। गोविंदा ने कृष्णा और आरती की आर्थिक जिम्मेदारी उठाई जिसका क्रेडिट कृष्णा हमेशा गोविंदा को देते हैं। वहीं गोविंदा की बड़ी बहन पुष्पा आनंद भी इस दुनिया में नहीं रहीं। पुष्पा आनंद एक एक्ट्रेस थीं और उन्होंने गीतकार रवि आनंद से शादी की थी। रवि आनंद भी इस दुनिया में नहीं रहे। गोविंदा की तीन बहनें और तीन जीजा थे, उनके तीनों जीजा अब इस दुनिया में नहीं रहें। गोविंदा ने अपनी बहनों के परिवार कि आर्थिक रूप से जिम्मेदारी उठाई है।

Govinda की एक बहन 70 फीसदी जल गई थीं

मुश्किलों भरी रही गोविंदा की तीनों बहनों की जिंदगी, एक की बेटी पैदा होने के 20 दिन बाद हुई मौत, तो एक ने बिना कपड़ों के काटे 22 दिन 

गोविंदा (Govinda) की एक बहन की जान कैंसर की वजह से हुई तो वहीं एक बहन कामिनी खन्ना 70 फीसदी तक जल गई थीं। कामिनी खन्ना के साथ ये हादसा स्टोव फटने से हुआ था,और लंबे समय तक उनका इलाज चला था, काफी दर्द सहने के बाद कामिनी अब ठीक है। कामिनी खन्ना की बेटी रागिनी खन्ना हैं जिन्होंने ससुराल गेंदा फूल में सुहाना का रोल प्ले किया था। लेकिन वह अब काफी समय से टीवी की दुनिया से दूर हैं।

Govinda ने खोया अपना जवान भतीजा

मुश्किलों भरी रही गोविंदा की तीनों बहनों की जिंदगी, एक की बेटी पैदा होने के 20 दिन बाद हुई मौत, तो एक ने बिना कपड़ों के काटे 22 दिन 

वहीं साल 2019 में गोविंदा (Govinda)के परिवार पर एक बार और दुखों का पहाड़ टूटा था। जब उनके भाई कीर्ति कुमार के बेटे जमनेंद्र आनंद अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। इस खबर से गोविंदा टूट गए और अंतिम संस्कार में अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। वहीं हाल ही में गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी हुई थी। आरती और कृष्णा से गोविंदा के रिश्ते करीब 10 साल से ठीक नहीं चल रहे है, इसके बावजूद गिले-शिकवे भुलाकर गोविंदा आरती की शादी में पहुंचे और अपनी भांजी को आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़ें: WATCH: कपड़े उतारने के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिशों में जुटे संजीव गोयनका, KL Rahul को डिनर पर किया इनवाइट

बाबर आजम का बड़ा खुलासा, किसी पाकिस्तानी या विराट कोहली नहीं बल्कि इस अफ्रीकी खिलाड़ी की वजह से बने क्रिकेटर

"