Ben Stokes Wreaks A Storm In Odi, Scores 182 Runs With 15 Fours And 9 Sixes
Ben Stokes

Ben Stokes: टीम इंडिया सहित एशिया की सभी बड़ी टीमें इन दिनों टी20 एशिया कप 2025 में व्यस्त हैं। मगर इसी बीच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी द्विपक्षीय श्रृंखला जारी है, जहाँ धमाकेदार क्रिकेट देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की एक पारी चर्चाओं में आ गयी है, जिसमें उन्होंने चौकों – छक्कों की बरसात करते हुए 182 रन ठोके। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Ben Stokes ने मचाया कोहराम

Ben Stokes
Ben Stokes

बेन स्टोक्स ने यह पारी 13 सितम्बर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेली थी। श्रृंखला के तीसरे मैच में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत एकतरफ़ा नतीजे के साथ खत्म हुई, लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी कहानी रही बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बैटिंग तूफान। इंग्लैंड जब 13 रन पर 2 विकेट खो चुका था और ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से खतरनाक साबित हो रहे थे, तभी मैदान पर उतरे स्टोक्स। शुरुआत में उन्होंने सावधानी बरती, लेकिन जैसे ही लय पकड़ी, हर ओवर में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों पर टूट पड़े।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

डेविड मलान के साथ निभाई साझेदारी

स्टोक्स ने डेविड मलान के साथ तीसरे विकेट के लिए 199 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। इस साझेदारी ने इंग्लैंड को मुश्किल हालात से निकालकर मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। स्टोक्स का कहर सबसे ज्यादा लोकि फर्ग्युसन पर टुटा, जिनके खिलाफ उन्होंने महज़ 30 गेंदों में 56 रन कूट डाले। फर्ग्युसन के आंकड़े भी उनके कहर को बयां कर रहे थे। उन्होंने 9 ओवर में 80 रन दिए।

अपनी पारी के दौरान स्टोक्स ने आक्रामक और समझदारी का अनोखा संतुलन दिखाया। शुरू में उन्होंने सिंगल्स की मदद ज्यादा ली, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। 76 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद वो और आक्रामक हो गए और महज़ 124 गेंदों में 182 रन ठोककर इंग्लैंड की तरफ़ से वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना दिया।

इंग्लैंड को मिली जीत

स्टोक्स की धुआंधार बल्लेबाजी की मदद से इंग्लैंड ने 48.1 ओवर में 368 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ब्लैक कैप्स इस लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहे। उनकी पूरी टीम 39 ओवर में महज 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस तरह इंग्लैंड को 181 रन से बड़ी जीत मिल गयी।

यह भी पढ़ें: 40 ओवर का मैच, लेकिन इंग्लैंड 12.5 ओवर में ढेर, सिर्फ 54 रन ही बना सके 11 खिलाड़ी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...