Best Camera Phones: फोटोग्रॉफी के लिए बेस्ट है ये 9 स्मार्टफोन, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट और कीमत

Best Camera Phones Under 30,000: आज के समय में कुछ यूजर्स बेहतरीन फीचर्स के लिए 40-50 हज़ार रुपए भी खर्च करने से पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन इनकी संख्या काफी कम है. युवा वर्ग में सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने की हर टाइम एक्टिव रहने के साथ-साथ अपनी हर एक्टिविटी को पोस्ट करने को लेकर भी होड़ लगी रहती है. आज कल डिवाइस परफॉरमेंस के बाद जो चीज यूजर्स सबसे ज्यादा चाहते हैं वो है बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस.

कैमरा आउटपुट के मामले में आज यूजर्स कोई भी समझौता करने में विश्वास नहीं रखते हैं. आज के समय में किफायती कीमत पर भी आपको मार्केट में शानदार कैमरा स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन देखने को मिल जाते है. 30 हज़ार रुपए यूजर्स के लिए आज के समय में आकर्षक कैमरा आउटपुट के लिए खर्च करने के लिए सही मालूम पड़ते हैं. तो चलिए 30 हज़ार रुपए से कम कीमत पर मिलने वाले स्मार्टफ़ोनों की पूरी एक लिस्ट पर:

कैमरा परफॉरमेंस से जुड़ी मुख्य बातें:

  1. सबसे पहले हम बता दें मेगा-पिक्सेल की ज्यादा संख्या बेहतर कैमरा परफॉरमेंस की गारंटी नहीं होती है.
  2. डायनामिक रेंज और डिटेल्स सबसे ज्यादा मायने रखती है.
  3. विडियो क्वालिटी के साथ ऑडियो क्वालिटी भी बेहतर होनी चाहिए.
  4. इमेज प्रोसेसिंग और कैमरा सॉफ्टवेयर
  5. कैमरा सेंसरों का इस्तेमाल

बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन अंडर 30,000 (Best Camera Phones under 30,000)

1. OnePlus Nord 2 5G

Best Camera Phones: फोटोग्रॉफी के लिए बेस्ट है ये 9 स्मार्टफोन, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट और कीमत

वनप्लस हमेशा से ही फ्लैगशिप किलर ब्रांड के तौर पर देखा गया है. कंपनी के फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस के लिए जाना जाता रहा है. कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी OnePlus Nord 2 5G को लांच किया था, जिसमें आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर शानदार कैमरा परफॉरमेंस के लिए इस्तेमाल किया गया है.

50MP प्राइमरी सेंसर के साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी आते है. साथ ही सामने की तरफ आपको ड्यूल सेल्फी कैमरा 32MP के वाइड लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड लेंस कॉम्बिनेशन के साथ आता है. इसके अलावा फोन में Dimensity 1200 चिपसेट, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 128GB स्टोरेज जैसे अन्य फीचर भी आते हैं.

OnePlus Nord 2 5G के मुख्य फीचर

  • डिस्प्ले – 6.43 इंच FHD+ AMOLED
  • प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 1200
  • कैमरा सेटअप – 50MP + 8MP + 2MP | 32MP
  • बैटरी – 4500mAh
  • चार्जिंग – 65W
  • रिफ्रेश रेट – 90Hz

2. Xiaomi Mi 11x 5G

Best Camera Phones: फोटोग्रॉफी के लिए बेस्ट है ये 9 स्मार्टफोन, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट और कीमत

शाओमी भी कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा से फीचर देने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में Redmi Note 11 सीरीज को लांच किया था. पर हम यहां बात कर रहे हैं 29,999 रुपए की कीमत पर लांच किये गये Xiaomi Mi 11x की जो 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ अब सिर्फ 25,994 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

कंपनी ने फोन में रियर साइड में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5MP के मैक्रो लेंस भी दिए गये है. सामने की तरफ 20MP का पंच होल सेल्फी कैमरा भी आता है. यह कैमरा सेटअप आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग के अलावा स्लो-मो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट देता है. इसके आलवा फोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट, 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए गये है.

Xiaomi Mi 11x के मुख्य फीचर

  • डिस्प्ले – 6.67 इंच FHD+ sAMOLED
  • प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 870
  • कैमरा सेटअप – 48MP + 8MP + 5MP | 20MP
  • बैटरी – 4520mAh
  • चार्जिंग – 33W
  • रिफ्रेश रेट – 120Hz

3. Samsung Galaxy M52

Best Camera Phones: फोटोग्रॉफी के लिए बेस्ट है ये 9 स्मार्टफोन, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट और कीमत

सैमसंग ने भारतीय बाजारों में  M-सीरीज को किफायती कीमत में पेश किया है. इस सीरीज के तहत हर साल नए कैमरा अपग्रेड के साथ डिवाइस लांच की जाती है. कंपनी ने पिछले साल सितम्बर महीने में Galaxy M52 फोन को लांच किया था जिसमे 26,999 रुपए की कीमत में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड और 5MP के मैक्रो लेंस वाला रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

रियर कैमरा सेटअप आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग के साथ सिंगल टेक, अल्ट्रा वाइड मैक्रो मोड, नाईट मोड, सुपर स्लो-मो जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है. सामने की तरफ भी आपको 32MP का सेल्फ़ी कैमरा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग के साथ इस्तेमाल किया गया है. साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट और 25W फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है.

Samsung Galaxy M52 5G के मुख्य फीचर

  • डिस्प्ले – 6.70 इंच FHD+ sAMOLED
  • प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 778G
  • कैमरा सेटअप – 64MP + 12MP + 5MP | 32MP
  • बैटरी – 5000mAh
  • चार्जिंग – 25W
  • रिफ्रेश रेट – 120Hz

4. Motorola Edge 20

Best Camera Phones: फोटोग्रॉफी के लिए बेस्ट है ये 9 स्मार्टफोन, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट और कीमत

मोटोरोला ने हाल ही में मार्केट में Moto Edge 20 को लांच किया था, जिसे कंपनी ने हाई एंड फीचर्स के साथ किफायती कीमत में पेश किया था. कंपनी ने 29,999 रुपए की कीमत में 108MP का प्राइमरी सेंसर वाला Moto Edge 20 को लांच किया है. फोन में प्राइमरी सेंसर के साथ 16MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस भी मिलता है.

सामने की तरफ भी आपको 32MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. रियर कैमरा 4K विडियो रिकॉर्डिंग के सपोर्ट के साथ जबकि फ्रंट कैमरा 1080p रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इस कीमत पर फोन में 5G सपोर्ट, 144Hz रिफ्रेश रेट का भी फीचर मिलता है.

Moto Edge 20 के मुख्य फीचर

  • डिस्प्ले – 6.43 इंच FHD+ AMOLED
  • प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 778G
  • कैमरा सेटअप – 108MP + 16MP + 8MP | 32MP
  • बैटरी – 4000mAh
  • चार्जिंग – 30W
  • रिफ्रेश रेट – 144Hz

5. Vivo V23 5G

Vivo V23 5G

कैमरा फ़ोनों को बात करे तो विवो का भी नाम काफी लोकप्रिय है. अपनी X70 सीरीज के साथ कंपनी फ्लैगशिप ग्रेड कैमेरा परफॉरमेंस देती है. ऐसे ही शानदार कैमरा सेटअप के साथ कंपनी ने Vivo V23 5G को 30 हज़ार रुपए से कम कीमत में पेश किया है. फोन में आपको 64MP का प्राइमरी सेंसर 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस कॉम्बिनेशन के साथ आता है.

फोन की खासियत है फोन में दिया गया 50MP + 8MP का ड्यूल सेल्फ़ी कैमरा सेटअप. V23 के आगे और पीछे दोनों तरफ आपको 4K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा फोन एंड्राइड 12 पर रन करता है. साथ ही इसमें 44W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

Vivo V23 5G के मुख्य फीचर

  • डिस्प्ले – 6.44 इंच FHD+ AMOLED
  • प्रोसेसर – Dimensity 920 5G
  • कैमरा सेटअप – 64MP + 8MP + 5MP | 50MP + 8MP
  • बैटरी – 4200mAh
  • चार्जिंग – 44W
  • रिफ्रेश रेट – 90Hz

6. iQOO 7 5G

Best Camera Phones: फोटोग्रॉफी के लिए बेस्ट है ये 9 स्मार्टफोन, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट और कीमत

iQOO ने इंडिया में iQOO 7 5G स्मार्टफोन को 30,000 रुपए से कम कीमत पर लांच किया था. फोन में आपको 48MP Sony IMX598 प्राइमरी के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड लेस और 2MP का मोनो क्रोम सेंसर भी मिलता है. सामने की तरफ फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. यह रियर कैमरा सेटअप 4K रिकॉर्डिंग के साथ आपको स्लो-मो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट देता है.

फोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर भी दिए गये है.

iQOO 7 5G के मुख्य फीचर

  • डिस्प्ले – 6.62 इंच FHD+ AMOLED
  • प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 870
  • कैमरा सेटअप – 48MP + 13MP + 2MP | 16MP
  • बैटरी – 4400mAh
  • चार्जिंग – 66W
  • रिफ्रेश रेट – 120Hz

7. Realme GT Master Edition

Realme Gt 2 Launch

रियलमी की GT सीरीज में आपको मिड प्राइस रेंज के तहत Master Edition देखने को मिलता है. कंपनी ने 30 हज़ार रुपए से कम कीमत पर यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच किया है. फोन में सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी वाइड एंगल सेंसर, 8MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है.

रियर कैमरा सेटअप आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग के अलावा सुपर नाईट मोड, पैनोरमिक व्यू मोड, टाइमलैप्स, अल्ट्रा मैक्रो मोड भी देता है. फोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलता है. पॉवर के लिए 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.

Realme GT Master Edition के मुख्य फीचर

  • डिस्प्ले – 6.43 इंच FHD+ AMOLED
  • प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 778G
  • कैमरा सेटअप – 64MP + 8MP + 2MP | 32MP
  • बैटरी – 4300mAh
  • चार्जिंग – 65W
  • रिफ्रेश रेट – 120Hz

8. Xiaomi 11i HyperCharge

Best Camera Phones

शाओमी ने हाल ही में इंडियन मार्केट में 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले Xiaomi 11i HyperCharge को पेश किया था. फोन में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आपको 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ मिलता है. सामने की तरफ आपको 16MP का स्लेफी कैमरा भी विडियो कॉलिंग के साथ दिया गया है. यह कैमरा सेटअप 4K विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी देता है.

अन्य फीचर्स की बात करे तो यह फोन मीडियाटेक Dimensity 920 चिपसेट के साथ आपको 8GB तक के रैम सपोर्ट के साथ मिलता है. इसके आलवा फोन में एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर और 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है.

Xiaomi 11i HyperCharge के मुख्य फीचर

  • डिस्प्ले – 6.67 इंच FHD+ AMOLED
  • प्रोसेसर – Dimensity 920
  • कैमरा सेटअप – 108MP + 8MP + 2MP | 16MP
  • बैटरी – 4500mAh
  • चार्जिंग – 120W
  • रिफ्रेश रेट – 120Hz

9. OnePlus Nord CE 2 5G

Camera Phone Under 30000

इस लिस्ट में वनप्लस की एक और डिवाइस ने अपनी जगह बनाई है. Nord CE 2 को मार्किट में 30,000 रुपए से कम की कीमत में पेश किया था जिसमे आपको 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP के अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP के मैक्रो लेंस कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है .

यह रियर कैमरा सेटअप आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट देता है. इसके अलावा यहाँ AI Scene Enhancement, AI Highlight Video, Dual-view Video के आलवा नाईट मोड और फ़िल्टर्स भी देखने को मिलते है. साथ ही सेल्फी कैमरा में भी आपको फ़िल्टर्स दिए गये है.

OnePlus Nord CE 2 5G के मुख्य फीचर

  • डिस्प्ले – 6.43 इंच FHD+ AMOLED
  • प्रोसेसर – Dimensity 900
  • कैमरा सेटअप – 64MP + 8MP + 2MP | 16MP
  • बैटरी – 4500mAh
  • चार्जिंग – 65W
  • रिफ्रेश रेट – 90Hz

हम बता दें की ऊपर बताये गये सभी फोन सिर्फ कैमरा स्पेसिफिकेशन के आधार पर लिस्ट में रखे गये है. इसमें लोकप्रियता और परफॉरमेंस ज्यादा कैमरा क्वालिटी को प्राथमिकता दी गयी है.

यह भी पढ़िए:

RBI ने लांच किया UPI123Pay सर्विस, बिना इंटरनेट के आसानी से पे- होगा पैसा, जानें पूरा प्रोसेस

भारत में मौजूद है सबसे तेज रफ्तार वाली ये 5 शानदार Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट और कीमत

सिर्फ इतनी सी कीमत में लांच हुई Redmi की ये शानदार स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खूबियां

"