T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले ही टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया जा चुका है। इसमें टीम की हर पोजीशन के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है। इसमें तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, दूसरी तरह पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इस प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से पंगा लेना इन 2 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

भारत के तीन खिलाड़ियों को मिला सम्मान

Team India
Team India

दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। इसमें सबसे अधिक 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से इस टीम में 2-2, जबकि दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के 1-1 खिलाड़ी को यहां मौका मिला है। वहीं, पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को यह सम्मान हासिल नहीं हो सका। आइये आपको बताते हैं कि किन भारतीय खिलाड़ियों को इस विशेष टीम में चुना गया है।

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

रोहित शर्मा को इस टीम में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज जगह मिली है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) में अब तक 7 पारियों में 248 रन बनाए हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में टीम में जगह मिली है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक ने टूर्नामेंट में खेले अब तक 7 मैचों में 149.46 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाने के साथ- साथ 8 विकेट भी झटके हैं। दूसरी तरफ बुमराह ने 7 मैचों में 4.12 की इकॉनमी से 13 विकेट हासिल किए हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार T20 World Cup 2024 की बेस्ट प्लेइंग XI –

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (IND), ट्रैविस हेड (AUS), निकोलस पूरन (WI, WK), एरॉन जोन्स (USA), मार्कस स्टोइनिस (AUS), हार्दिक पांड्या (IND), राशिद खान (कप्तान, AFG), रिशाद हुसैन (BAN), एनरिक नॉर्त्जे (SA), जसप्रीत बुमराह (IND) और फजलहक फारुकी (AFG)।

यह भी पढ़ें : ‘इनके लिए ख़िताब जीत जाओ….’ वीरेंद्र सहवाग ने इस खास शख्स के लिए लगाई टीम इंडिया से जीत की गुहार

"