BGT 2024-25 : टीम इंडिया की आगामी टेस्ट शृंखला में 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शुरू हो रही है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया (Team India) को इस शृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करनी पड़ेगी। इस बीच 22 नवंबर को पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन को लेकर फैंस के बीच खूब बातचीत चल रही है, फैंस टीम के अंतिम एकादश को लेकर अपनी-अपनी संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है।
बॉर्डर-गावस्कर से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, गौतम गंभीर की वजह से एक साथ बाहर हुए 7 खिलाड़ी
BGT 2024-25 : पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी

22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में 5 टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के पहले मैच का शुरुआत होगा। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा के अगुवाई में 18 सदस्यीय खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना गया है। हालांकि पहले मैच में खुद कप्तान रोहित शर्मा भी अनुपलब्ध रहेंगे।
वहीं यह कहा जा रहा है की पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, हर्षित राणा भी बाहर रह सकते है। इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।
इस खिलाड़ी का पर्थ में होगा डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) के बीच पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह मिल सकती है। इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है, आपको जानकारी के लिए बता दें धाकड़ खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है।
पर्थ में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे सकते है। वहीं टीम के प्लेइंग इलेवन में दिग्गज विराट कोहली, रवींद्र जडेजा के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी नजर आ सकते है।
वहीं टीम में ध्रुव जूरेल को भी बतौर बल्लेबाज जगह दी जा सकती है, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी टीम में शामिल किए जा सकते है। आइए देखते है टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन किस प्रकार हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: BGT 2024: पर्थ में सुनामी लाएगा भारत का खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को घुटने टेकने के लिए कर देगा मजबूर