Bhabiji Ghar Par Hain

टीवी का मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी की सास का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोमा राठौड़ (Soma Rathod) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सोमा ने अपने फनी और यूनिक एक्टिंग से फैंस के दिलों में अलग पहचान बनाई है। मोटी सी दिखने वाली अम्मा जी भले ही किसी-किसी एपिसोड में कम समय के लिए ही स्क्रीन पर दिखाई देती हैं, लेकिन इतने में ही वह अपनी छाप दर्शकों पर छोड़ जाती है। लेकिन एक दौर ऐसा था जब सोमा की बोल्डनेस पर कई लोग फिदा थे, ये आपको सुनने में चौंकने वाली बात लग रही होगी मगर ये सच है। आइये आपको बताते है किस वजह से उनका वजन बढ़ता चला गया।

पहले कुछ ऐसी दिखती थी अम्मा जी

कभी ऐसी दिखती थीं Bhabiji Ghar Par Hain की अम्माजी, इस एक वज़ह से बढ़ता चला गया वज़न

भाभी जी घर पर है शो (Bhabiji Ghar Par Hain) में ‘अम्मा जी’ का किरदार निभा रही सोमा राठौड़ को लोग खूब पसंद करते हैं। भले ही अम्माजी किसी- किसी एपिसोड में कम समय के लिए ही स्क्रीन पर दिखाई देती हों। लेकिन जब भी आती हैं तो जादू चला देती हैं। मोटी सी दिखने वाली अम्मा जी यानी सोमा राठौड़ पहले किसी मॉडल की तरह पतली-दुबली थी। हालांकि जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के चलते उनका वजन भी बढ़ता है। इस तस्वीर में सोमा का यंग लुक देखकर जा सकता है।

डिप्रेशन के शिकार ने बढ़ाया वजन

डिप्रेशन की हुईं शिकार

बता दें सोमा की शादी जब हुई थी तब वो महज़ 23 साल की ही थीं और 32 साल की उम्र में उनका तलाक भी हो चुका था। लिहाज़ा रिश्ता टूटने के गम से वो टूट गई और डिप्रेशन का शिकार बन गई। जिसकी वजह से उनके वजह में भी काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है। शो में भी विभूति नारायण मिश्रा अक्सर उन्हें मुटल्ली कहकर चिढ़ाते हैं और उनके वज़न पर काफी व्यंग्य कसे जाते हैं जिसे सुनकर दर्शक खूब मज़ा लेते हैं। हालांकि इस बढ़े हुए वज़न के कारण भी वो लोगों को हंसाने का काम कर रही हैं और इसमें उन्हें काफी खुशी मिलती है।

खुद को मानती हैं कटरीना कैफ

खुद को मानती हैं कटरीना कैफ

दरअसल अपने एक इंटरव्यू में सोमा ने बताया था कि उन्हें मेकअप बिल्कुल पसंद नहीं है। वहीं शो में अम्मा जी खुद को कटरीना कैफ मानती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पति से अलग होने की वजह पति-पत्नी के अगल विचार बताया गया है। इस बीच बढ़ते वजन को सोमा ने अपने करियर के बीच रोड़ा नहीं बनना दिया । उन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को मनोरंजन करने का मन बना लिया और आजतक अपने किरदार से लोगों को हंसाती आ रही है।