IND vs ENG: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। भारतीय टीम के लिए इस साल की ये आखिरी सीरीज होगी और आगामी साल में टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसमें भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव की वापसी हो सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में भारत की 17 सदस्यीय टीम कैसी होगी।
टेस्ट क्रिकेट में भुवी – उमेश की वापसी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी। लेकिन इस बार इंग्लैंड के दौरे पर होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव हो सकते हैं। हाल ही में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में मैनेजमेंट भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव की टीम में वापसी कर सकते हैं।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं भुवी – उमेश
आपको बता दें, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2018 में चोट लगने के बाद भुवनेश्वर कुमार टेस्ट मैचों से बाहर हो गए और तब से वह टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। इसी के साथ उमेश यादव 2023 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में खेला था। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 17 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, अग्नि चोपड़ा, साईं सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर और अक्षर पटेल।
यह भी पढ़ें: बैक टू बैक रिटायरमेंट से टुटा भारतीय फैंस का दिल, एक साथ 3 दिग्गजों ने कहा क्रिकेट को अलविदा