Bhuvneshwar Kumar Announces Retirement Before Diwali
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: भारत समेत पूरे विश्व में दिवाली का जश्न शुरू हो चुका है। प्रकाश के इस पर्व पर लगभग हर जगह ख़ुशी का माहौल नजर आता है। मगर इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। एक धाकड़ तेज गेंदबाज ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया है। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और क्यों इसने रिटायरमेंट का निर्णय लिया है।

इस दिग्गज गेंदबाज ने लिया संन्यास

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज और स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को 8 नवंबर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है। वे पिछले लंबे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें मौका मिल सकता है, जहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। मगर ऐसा नहीं हुआ। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज किया है।

यह भी पढ़ें5 कारण जिनकी वजह से ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन से होना चाहिए अलग, शादीशुदा ज़िंदगी बन चुकी है नरक

लम्बे समय से हैं बाहर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

34 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था। इसके बाद से ही वे अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। भुवी अपनी हवा में तैरती हुई गेंदों से विश्व के किसी भी बल्लेबाज को छकाने की काबिलियत रखते हैं। खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका में काफी कारगर साबित हो सकते हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया। ऐसे में वे किसी भी दिन संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

ऐसा रहा है करियर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 63 विकेट झटके हैं। वहीं, 121 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 141 विकेट दर्ज हैं। वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 87 टी20 इंटरनेशनल में 90 सफलताएं हासिल की हैं। भुवी ने आईपीएल और डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में भी काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया है।

यह भी पढ़ेंपाकिस्तान क्रिकेट में जारी उठा-पटक, अब इस पार्ट टाइम क्रिकेटर को बनाया वनडे और टी20 प्रारूप का कप्तान

"