वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर है भुवनेश्वर कुमार, एक विकेट के साथ बनेंगें ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़

Bhuvneshwar Kumar: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में पांच मैचों की सीरीज का आज देर शाम पांचवा और निर्णायक मुकाबला खेला जाने वाला है. सीरीज में अभी तक साउथ अफ्रीका और भारत दोनों ही टीम दो-दो मुकाबलें जीत कर आज सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी. इस बीच आज इंडियन के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. पांचवें मैच में एक विकेट लेते ही वो वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसा करने वाले पहले और अकेले गेंदबाज बन जायेंगे.

बन जायेंगे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर है भुवनेश्वर कुमार, एक विकेट के साथ बनेंगें ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में पावरप्ले के दौरान एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री को पीछे छोड़ देंगे.

अभी तक पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टिम साउदी और सैमुअल बद्री  के साथ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी पहले नंबर पर है. तीनो की गेंदबाजों के नाम 33 विकेट दर्ज है. अब आज शाम खेले जाने वाले टी20 मैच में अगर भुवी पोवेर्प्लय में एक और विकेट अपने नाम कर लेते है वो पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जायेंगे.

IND vs SA सीरीज में ऐसा रहा Bhuvneshwar Kumar का प्रदर्शन

Bhuvneshwar Kumar

सीरीज के पहले दो मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का मुहँ देखना पड़ा लेकिन भुवी की गेंदबाजी का कमाल आपको लगभग हर मैच में ही दिखा है. सीरीज के कटक में खेले गये दूसरे टी20 मैच में उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर चार बड़े विकेट चटकाए थे. इसके अलावा तीसरे और चौथे मुकाबले में भी उन्होंने विकेट अपने नाम किये जिसमें उनकी इकॉनोमी भी काफी कम रही. भुवी ने कुल मिलाकर चार मैचों में 14.17 की एवरेज से 6 विकेट अपने नाम किये है.

T20 इंटरनेशनल मैच में पॉवरप्ले में सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाज़

वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर है भुवनेश्वर कुमार, एक विकेट के साथ बनेंगें ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़

सैमुअल बद्री – 50 इनिंग्स – 33 विकेट

टिम साउदी – 68 इनिंग्स – 33 विकेट

भुवनेश्वर कुमार – 60 इनिंग्स – 33 विकेट*

शकीब अल हसन – 58 इनिंग्स – 27 विकेट

जोस हेज़लवुड – 30 इनिंग्स – 26 विकेट

मुस्ताफिजुर रहमान – 56 इनिंग्स – 26 विकेट

मिचेल स्टार्क – 51 इनिंग्स – 26 विकेट

और पढ़िए:

मोहम्मद रिजवान ने टी20 ब्लास्ट में की तूफानी बल्लेबाजी, 12 गेंदों में बनाये 50

करियर के पहले ही अर्धशतक के साथ दिनेश कार्तिक ने तोडा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ पन्त के फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले “ऐसे आउट होना अच्छे संकेत नहीं है”

"