Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कई मौके पर गेंद से इस कदर गदर मचाया कि हर कोई बस देखता ही रह गया, लेकिन इस बार भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से नहीं बल्कि अपने बल्ले से जो तूफान उठाया है, उसकी शायद किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी.

तूफानी शतकीय पारी से भुवनेश्वर ने हर किसी को चौंका दिया जिन्होंने एक गेंदबाज के साथ-साथ एक बल्लेबाज के रूप में भी अपने आप को साबित किया है. इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस तरह अपने बल्ले से चौके- छक्के लगाएंगे, इसकी उम्मीद किसी भी गेंदबाज ने नहीं की थी.

Bhuvneshwar Kumar ने बल्ले से मचाया गदर

Bhuvneshwar Kumar

हम भुवनेश्वर कुमार के जिस शानदार पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 2012 के दौरान नॉर्थ जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए किया जहां भुवनेश्वर ने 253 गेंदो का सामना करते हुए 128 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के लगाए.

भुवनेश्वर ने 50.5 के स्ट्राइक रेट से यह कारनामा किया जो अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे. जब सेंट्रल जोन का टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से धराशाई हो गया तब आठवें नंबर पर भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ने बल्लेबाजी करने के दौरान यह कारनामा किया जो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.

ड्रॉ मैच में भी रहे टीम के हीरो

Bhuvneshwar Kumar

हम दिलीप ट्रॉफी में 2012 के दौरान खेले गए हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच हुए मुकाबले की बात कर रहे हैं जहां इस मुकाबले में देखा जाए तो टॉस जीतकर नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जहां पहली पारी में 451 रन और दूसरी पारी में 187 रन बनाने का काम किया.

वहीं दूसरी ओर सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 469 और दूसरी पारी में 39 रन बनाएं. पहली पारी में तो सेंट्रल जोन जितने में कामयाब रही लेकिन यह मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ, जहां सेंट्रल जोन के लिए तूफानी पारी खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

Read Also: 6,6,6,6,6,6,6….डेविड वॉर्नर का जबरदस्त धमाका, 20 चौके और 10 छक्कों से वनडे में खेली 197 रन की तूफानी पारी