Bhuvneshwar Kumar Returns To Team India After 6 Years
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंतिम श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से खेलनी है। इसके बाद डब्ल्यूटीसी 2025/27 में टीम इंडिया का पहला असाइनमेंट इंग्लैंड दौरा होगा। दोनों देशों के बीच अगले साल जून से अगस्त तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए लिए धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भारतीय स्क्वाड में वापसी हो सकती है।

Bhuvneshwar Kumar की होगी वापसी

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

34 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था। इसके बाद से ही वे अपने अगले मौके का इन्तजार कर रहे हैं। अब माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। भुवी ने 2014 इंग्लैंड जाकर शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 19 विकेट झटके थे। ऐसे में अब एक बार फिर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को लगा करारा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

शानदार हैं आंकड़ें

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अब तक खेले 21 टेस्ट मैचों में 26.09 की औसत से 63 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 4 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। 82 रन देकर 6 विकेट लेना उनका एक पारी का बेस्ट प्रदर्शन रहा है। ऐसे में अब भुवी एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अगर वे यहां फ्लॉप साबित होते हैं, तो इसके बाद उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करने लगभग असंभव हो जाएगा।

ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर।

ये भी पढ़ें: लड़कियां फंसाने में नंबर-1 हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर महीने बदलते हैं गर्लफ्रेंड, टॉप पर हैं अक्षय कुमार

"