हद से ज्यादा खूबसुरत है Bhuvneshwar Kumar की पत्नी, Nupur खूबसुरती के मामले में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात∼
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर है। अपनी तेज गेंदबाजी के चलते भुवनेश्वर कुमार की गिनती दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज में होती है। इसके अलावा भारतीय टीम का ये तेज गेंदबाज अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहता है। बता दे कि भुवनेश्वर कुमार उनकी पत्नी की खूबसुरती के कारण इस समय चर्चा का विषय बने हुए है।
भुवनेश्वर कुमार की पत्नी हैं बेहद खुबसूरत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी निजी जिंदगी और खूबसुरत पत्नी की वजह से अक्सर लाइमलाइट में रहते है। बता दे कि भुवनेश्वर कुमार की पत्नी दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर है। भुवनेश्वर कुमार की पत्नी का नाम नूपुर नागर (Nupur Nagar) है। नुपूर नागर अपनी खूबसुरती के चलते जमकर लाइमलाइट बटोरती है। आज के इस आर्टिकल में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की खूबसुरत पत्नी नुपूर नागर की बात करने जा रहे है।
बेहद पढ़ी – लिखी है नूपुर नागर
आपको जानकर हैरानी होगी कि भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नूपुर नागर काफी सिंपल है। और साधारण तरीके से जीवन व्यतीत करना पसंद करती है। लेकिन सिंपल नूपुर नागर खूबसुरती की मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती है। इसके अलावा बता दे कि नूपुर नागर ग्रेटर नोएडा के एक एमएनसी कंपनी में इंजीनियर है। और नूपुर नागर का जन्म मेरठ में हुआ है। नूपुर नागर के पिता एक रिटायर पुलिस अधिकारी है।
नूपुर नागर ने अपनी शुरुआती पढाई मेरठ से पुरी की है। इसके बाद में नोएडा से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। भारतीय टीम के खिलाडी की पत्नी होने के बावजुद नूपुर नागर मीडिया से दुर रहना पसंद करती है। बता दे कि भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर ने वर्ष 2017 में एकदुसरे संग शादी कर ली थी। दोनो एकदुसरे के बचपन के दोस्त है। इसके अलावा बता दे कि नूपुर नगर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है।
भुवनेश्वर कुमार ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित
भुवनेश्वर कुमार की बात करे तो उन्होंने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए कई मैचो में अहम भूमिका निभाई है। भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम की ओर से तीनो फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके है। भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए 21 टेस्ट मैचो में कुल 63 विकेट, 121 वनडे मैचो में कुल 141 विकेट और 72 T20 मैचो में कुल 73 विकेट चटकाए है।
ये भी पढ़े : नागपुर की पिच पर अभ्यास करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया, लेकिन स्टाफ ने मैदान के साथ अरमानों पर फेरा पानी