Bhuvneshwar Kumar Will Say Goodbye To Cricket Before Ipl 2024

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण यानि आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले यह भारत की आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला है। इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नजर अंदाज कर दिया गया। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट जाएगा। स्विंग के बेताज बादशाह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आईपीएल 2024 से पहले क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि क्यों भुवी ये बड़ा फैसला ले सकते हैं।

क्रिकेट को अलविदा कहेंगे Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अपनी स्विंग होती गेंदों से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज का विकेट प्राप्त कर चुके हैं। खासतौर पर उनमें शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने की कमाल की क़ाबिलियत है। मगर पिछले लम्बे समय से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच टी20 प्रारूप में नवंबर 2022 में खेला था।

इसके अलावा भुवी ने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी 2022 और आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2018 में खेला था। ऐसे में अब यह तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है। वहीं, पिछले कुछ सीजन से भुवी आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में यह उनके लिए क्रिकेट को अलविद कहने का सही समय प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें ; Daryl Mitchell Biography: डेरिल मिशेल का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

शानदार रहा है करियर

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

33 साल के भुवी ने टीम इंडिया के लिए साल 2012 में टी20 प्रारूप के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने कई मैच जिताऊ स्पेल फेंके। लगभग 11 साल के करियर में उन्होंने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं, जिसमें उन्होंने 5.08 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं।

इसके अलावा 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 90 विकेट झटके हैं। भुवी ने टेस्ट प्रारूप में भी भारत (Team India) का प्रतिनिधत्व किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लाल गेंद से खेले 21 मुकाबलों में 63 सफलताएं हासिल की हैं। भुवनेश्वर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 7 फाइव विकेट हॉल भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : RCB के खिलाड़ी ने IPL 2024 से पहले ही मचाई सनसनी, महज इतने गेंदों में ठोक दिया शतक, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

"