Shoaib Malik : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने हाल ही में पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा सना जावेद (Sana Javed) के साथ शादी रचाई। जिसके बाद से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक चर्चा का विषय बने हुए है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे है,शादी के तुरंत बाद ही उन पर कई बड़े आरोप लग रहे है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूब आलोचना कर रहे है। आगे हम उन पर लगने वाले आरोपों के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
Shoaib Malik पर लग रहा बड़ा आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik)ने भारत की टेनिस स्टार प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से रिश्ता तोड़कर हाल ही में पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) के साथ शादी रचाई है। जिसके बाद से ही वह फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक पर बहुत बड़ा आरोप लग रहा है।
दरअसल 22 जनवरी को 2024 को बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 में शेर बांग्ला स्टेडियम में फॉर्च्यून बारिशाल और खुलना टाइगर के बीच मैच के दौरान अपनी टीम फॉर्च्यून बारीशाल की तरफ से खेलते हुए शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने गेंदबाजी के दौरान एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंक दिए जिसके बाद से उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे है।
यह भी पढ़ें : रोहित की समझदारी, यशस्वी की तूफानी पारी, पहले ही दिन बैजबॉल का निकला तेल, हार की कगार पर इंग्लैंड
टीम ने तोड़ दिया शोएब मलिक से कॉन्ट्रैक्ट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के एक मैच में 3 नो बॉल फेंक दिया,जिसके बाद से उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने शुरू हो गए। इस बीच उनकी फॉर्च्यून बारीशाल की टीम ने यह पुष्टि की है की शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (BPL 2024) के शेष बचे हुए मुकाबले नहीं खेलेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने निजी कारणों से दुबई जाना पड़ा,इसी वजह से वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें : अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला हार्दिक से भी खतरनाक ऑलराउंडर, रणजी में बल्ले और गेंद से विरोधियों पर बरपा रहा है कहर