विश्व कप (World Cup 2023) इस साल भारत में आयोजित होगा। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मजबूत से मजबूत टीम बनाने को देखेगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। हालांकि उससे पहले ही टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। भारत के वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
विश्व कप से पहले टीम इंडिया को लगा झटका
क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। पिछली बार जब भारत में विश्व कप का आयोजन हुआ था तब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। ऐसे में इस दफा भी भारतीय फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि भारतीय टीम यह करिश्मा दोहरा सका। हालांकि उससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी और बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर खत्म करने आया ये 21 साल का खूंखार बल्लेबाज, ठोक रहा है शतक पर शतक
कुछ ऐसा रहा मनोज तिवारी का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के 37 वर्षीय खिलाड़ी मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने 3 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 एकदिवसीय और 3 टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। वनडे में उनके नाम 287 रन हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने टी20 मैचों में उन्होंने 15 रन बनाए। उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर अगर गौर करें तो बंगाल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 141 मैचों में 9,908 रन बनाए। बता दें कि इसमें उनका औसत 48.56 का रहा।
2023 विश्व कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, मोइन अली ने अचानक लिया संन्यास