Big-Blow-For-Team-India-Star-Spiner-Is-Ruled-Out-From-The-Third-Odi-Against-Australia

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले खेली जा रही यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और यह दोनों ही मुकाबले नीली जर्सी वाली टीम ने अपने नाम किए।

अब इस महत्वपूर्ण सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को राजकोट में खेला जाना है। मगर इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। उनका स्टार स्पिनर चोटिल होकर मैच से बाहर हो गया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये स्पिनर और क्यों ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।

यह स्टार स्पिनर हुआ बाहर

Team India
Team India

टीम के प्रमुख स्पिनर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से भी बाहर हो गए हैं। इससे पहले उन्हें चोट के कारण श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया था और अब वे तीसरे मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं।

आपको बता दें कि अक्षर को एशिया कप 2023 के दौरान सुपर 4 स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें बल्लेबाजी करते हुए काफी परेशानी में देखा गया। टूर्नामेंट के फाइनल में अक्षर के स्थान पर वाशिंगटन सुन्दर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। अक्षर की चोट की गंभीरता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया। हालांकि, चयनसमिति को उम्मीद थी कि वे तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट

वर्ल्ड तक फिट होने की उम्मीद

Axar Patel
Axar Patel

अक्षर पटेल अगर वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो यह टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि, अक्षर सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी टीम की जीत में योगदान देने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, यहां अच्छी खबर यह है कि उनके वर्ल्ड कप 2023 तक फिट होने की संभावना है। बता दें कि 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है, लेकिन मेजबान भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।

दूसरी तरफ अगर अक्षर फिट नहीं होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उतारा हेलमेट, हवा में बल्ला लहराकर चूमा बल्ला, फिर फैंस के सजदे में झुकाया सिर, शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने इस अंदाज में मनाया जश्न