Big-Blow-To-Gujarat-Before-Ipl-2024-This-Player-Suffering-From-Cancer-Is-Out-Of-The-Team

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इसे लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं. इस साल का आईपीएल काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि कई टीमों ने बड़े बदलाव किए हैं. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में जाने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इस साल शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना कप्तान बनाया है. लेकिन अब गुजरात टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. कैंसर से पीड़ित एक खिलाड़ी को अब आईपीएल छोड़ना पड़ा है.

IPL 2024 से पहले Gujarat Titans को लगा झटका

Gujarat Titans

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) खेला जाना है. इस साल इसकी शुरुआत 23 फरवरी से होने जा रही है. लेकिन इससे पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल (Lauren Cheatle) को डब्ल्यूपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा है. स्किन कैंसर के कारण उन्हें पूरी लीग से बाहर होना पड़ा. नीलामी में 30 लाख रुपये में चुने जाने के बाद चीतल गुजरात जायंट्स के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार थी। इससे पहले भी साल 2021 में उन्हें अपने पैर का ऐसा ही ऑपरेशन कराना पड़ा था.

Lauren Cheatle का क्रिकेट करियर

Lauren Cheatle

बाएं हाथ की तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल (Lauren Cheatle) ने दिसंबर 2023 में वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में अपने टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था. उन्होंने पहली पारी में नौ ओवर फेंके, लेकिन कोई भी विकेट नहीं ले सकीं। अब तक उन्होंने चार वनडे मैच खेले हैं जिसमे वो सिर्फ दो विकेट लेने के कामयाब रही हैं. वहीं उन्होंने अब तक सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेली हैं जिसमे उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया महिलाओं और दक्षिण अफ्रीका महिला के बीच आगामी एकमात्र टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगी।

यह भी पढ़ें: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को आयरलैंड ने अपने देश से खेलने का दिया ऑफर, सिर्फ 1 गद्दारी करके गया खेलने

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की शादी दुनियाभर में बनी मजाक, 1 साल भी नहीं टिक सका रिश्ता, करनी पड़ी दूसरी शादी

"