Big Blow To Royal Challengers Bengaluru Team In Ipl 2024, Two Players Left The Team Before The Last Match.

Royal Challengers Bengaluru : आईपीएल 2024 में 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। आरसीबी की टीम को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए चेन्नई की टीम के खिलाफ मैच बड़े अंतर से जीत दर्ज करना होगा। इस मैच से पहले टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़कर अपने घर चले गए, जिसके कारण टीम की ताकत में कमी आई है। आगे हम उन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने बीच सीजन ही आरसीबी की टीम को छोड़ दिया।

Royal Challengers Bengaluru की टीम से बाहर हुए ये खिलाड़ी

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम का प्रदर्शन सुरुती मैचों में अच्छा नहीं रहा था,टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था। 8 मैचों में से 7 मैचों में आरसीबी को हार का मुंह देखना पड़ा था लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते हुए पिछले 5 मैचों में लगातार 5 जीत दर्ज करते हुए अपनी प्लेऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद बनाए रखी है। इस दौरान चेन्नई के मैच से ठीक पहले आरसीबी की टीम  के दो स्टार खिलाड़ी विल जैक्स और रीज टॉपले स्वदेश रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 से बाहर होने के बावजूद शुभमन गिल ने जीता दिल, GT vs KKR मैच रद्द होने पर किया ये काम, आप भी करेंगे सलाम

टीम के लिए महत्वपूर्ण थे दोनों खिलाड़ी

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को देखते हुए इंग्लैंड टीम ने अपने सभी खिलाड़ियों को आईपीएल प्लेऑफ़ से पहले ही स्वदेश वापस लौटने का निर्देश दिया था, जिसके कारण इंग्लैंड के खिलाड़ी विल जैक्स और रीज टॉपले जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में शामिल थे।

वह अब अपने देश इंग्लैंड वापस चले गए। विल जैक्स और रीज टॉपले दोनों खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते थे। इनका टीम में न होना सीएसके के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम को इनकी कमी खल सकती है।

ऐसा रहा है आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के शानदार खिलाड़ी विल जैक्स (Will Jacks) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने डेब्यू सीजन में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मैचों में 32.86 की औसत से 230 रन बनाएं हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला है,वहीं गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट लेने में भी सफल रहे। जबकि रीज टॉपले (Reece Topley) इस सीजन 4 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए 4 विकेट लिए है।

यह भी पढ़ें :आपसी कलह की वजह से हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस से कटेगा पत्ता, वजह जानकर फैंस के उड़ जाएंगे होश 

"