Big Change In Team India For Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने अपना एक मात्र चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीत था। तब भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को धूल चटाई थी। इसके बाद 2017 में भारत के पास एक बार फिर यह ट्रॉफी अपने नाम करने का सुनहरा मौका था, लेकिन तब उन्हें फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में नीली जर्सी वाली टीम 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का ख़िताब हर हाल में अपने नाम कर इन बुरी पुरानी यादों को मिटाना चाहेगी। इस सबके बीच भारतीय स्क्वाड में उथल पुथल की बड़ी खबर आ रही है।

भारतीय स्क्वाड में होगा बदलाव

Team India
Team India

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की घोषणा काफी पहले हो चुकी है। मगर वर्तमान हालातों को देखते हुए लगता है कि इसमें बड़े बदलाव किये जा सकते हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। पहले वे इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वे इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। साथ ही मोहम्मद शमी को लेकर भी बेड न्यूज़ आ रही है।

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’

दो नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं, तो दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की लय भी चिंता का विषय बनी हुई है। वे टी20 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। वहीं, हर्षित राणा ने नागपुर में अपने डेब्यू मैच में जमकर धमाल मचाया। उन्होंने 7 ओवर में 53 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किये। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जोड़ी खेलती हुई दिखाई दे सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित नई स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी