WC Points Table: भारत में आयोजित हुए क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 10 मैच समाप्त हो चुके हैं और सभी टीमों ने अपने दो-दो मैच भी खेल लिए हैं। इस दौरान कुल चार टीमों ने चार अंकों के साथ अंक तालिका (WC Points Table) में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। तो वहीं चार टीमों ने टूर्नामेंट के पहले ही दोनों मैच हार कर निचले पायदान में अपनी जगह बनाई है। इस आर्टिकल में हम टूर्नामेंट के अब तक के सिनेरियो के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, कि कौनसी टीम अंक तालिका (WC Points Table) में इस समय कहाँ स्थित हैं।
WC Points Table में इन टीमों की हुई बल्ले-बल्ले
आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत बीते 5 अक्टूबर 2023 से हुई थी पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत ही जबरदस्त जीत हासिल कर डंका बजा दिया था। इसके बाद धीरे-धीरे एक-एक करके सभी टीमों ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला। भारत ने 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंक तालिका (WC Points Table) में में उच्च स्थान प्राप्त किया। इसके बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच हराने में सफल रही।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला मैच भारत से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका से भी टूर्नामेंट का दूसरा मैच हार गई है। जिसके कारण टीम अब अंक तालिका (WC Points Table) में 9वें स्थान पर चली गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की नेट रन रेट भी -1.846 है। टीम का वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे शर्मनाक रिकॉर्ड कभी नहीं रहा। टूर्नामेंट की तीसरी सबसे मजबूत टीम इंग्लैंड पहला मैच न्यूजीलैंड से हारने के बाद दूसरा मैच बांग्लादेश से जीतने में सफल रही। जिसके कारण दो अंकों के साथ में वह 5वें स्थान पर स्थित हैं।
अन्य टीमों की परिस्थिति
WC Points Table: गौरतलब है कि टूर्नामेंट की बाकी टीमों की बात करें तो साउथ अफ्रीका इस समय 2 मैचों में दोनों ही मैच जीत कर +2.360 की नेट रनरेट और चार अंकों के साथ पहले नंबर पर मजबूती से खड़ी हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम में 2 मैच में चार अंकों के साथ +1.958 की नेट रनरेट भी लेकर खड़ी है। तीसरे नंबर पर भारत है, जिसने दो माचो में चार अंक तो प्राप्त किया। लेकिन नेट रनरेट में केवल +1.500 तक ही पहुंच सकी।
वहीं अंक तालिका (WC Points Table) में चौथे स्थान पर पाकिस्तान की टीम हैं। जिसने भी टूर्नामेंट में अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। लेकिन नेट रनरेट के मामले में पाकिस्तान +0.927 ही हैं। वहीं छठे स्थान पर बांग्लादेश की टीम है, जिसने दो मैचों में 1 जीत के साथ 2 अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद 7वें स्थान पर श्रीलंका है, जो दोनों ही मैच हार गई। 08वें स्थान पर नीदरलैंड है, जो कि ऑस्ट्रेलिया से भी ऊपर हैं। तो वहीं 10वें और आखिरी स्थान पर अफगानिस्तान की टीम मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें:- अजीत अगरकर ने ढूंढा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, महज 21 साल की उम्र में लगाता हैं स्टेडियम के बाहर लंबे-लंबे छक्के