Big Decision Of Pcb, These 3 Legends Will Be Out Of Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team : इस साल जून महीने में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। दोनों टूर्नामेंट में टीम के फ्लॉप होने के बाद बोर्ड  ने एक साथ 3 दिग्गजों को टीम से बाहर करने का निर्णय लिया है।

Pakistan Cricket Team से बाहर होंगे 3 दिग्गज

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए यह समय ठीक नहीं चल रहा है,टीम को पहले एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में हार का सामना करना ही पड़ा था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 टेस्ट मैचों की शृंखला में भी ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सफाया कर दिया। एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल विदेशी कोच मिकी आर्थर(Mickey Arthur), ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्रयू पुटिक (Andrew Puttick)  को टीम प्रबंधन से बाहर करने का फैसला किया है।

खबर के अनुसार पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य परिचालन ऑफिसर सलमान नसीर इन तीनों कोच के साथ अंतिम समझौते पर बातचित करेंगे। ऐसा कहा जा रहा हैकी इन्हे मुआवजे के तौर पर पीसीबी कुछ महीनों की वेतन दे सकती है।

यह भी पढ़ें :क्रिकेट जगत में फिर घटी बड़ी दुर्घटना, गेंद लगने से मैदान पर ही हो गई मौत, शोक में डूबे दुनियाभर के लोग

इस खिलाड़ी को मिली है पाकिस्तान टीम की जिम्मेदारी

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तीनों विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक विश्व कप 2023 के बाद छुट्टियों पर चल रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) निभा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई 3 टेस्ट मैचों की शृंखला के दौरान मोहम्मद हफीज  ही टीम के कोच का कार्यभार संभाल रहे थे लेकिन यहाँ भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन खराब ही रहा।

आपको जानकारी के लिए बताया दें विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का नया टी20 कप्तान बनाया गया था। आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले टीम में कप्तान समेत कोच का भी बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें:BCCI के बार-बार नजरअंदाज करने के बाद शिखर धवन ने किया संन्यास का ऐलान, रोहित-द्रविड़ को बताया अपना दोषी

"