Big-News-Liquor-Found-In-The-Bags-Of-Indian-Cricketers-Who-Reached-The-Airport-After-The-Match

Cricketers : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने 28 रनों से भारतीय टीम(Team India) को शिकस्त दे दिया। इसके बाद से फैंस भारतीय टीम के प्रदर्शन पर टीम की खूब आलोचना कर रहे है। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है,मैच खेलने के बाद एयरपोर्ट पर जांच के दौरान क्रिकेटर्स (Cricketers) किट बैग से शराब की बोतले मिली है,जिसके बाद खलबाली मची हुई है।

Cricketers के किट बैग से मिली शराब की बोतले

बड़ी खबर - मैच के बाद एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों के बैग में मिली शराब, अब Bcci लेगी सख्त एक्शन

एक तरफ पहले भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (IND vs ENG) को मिली हार के बाद से फैंस निराश है,इसी बीच भारतीय क्रिकेटर्स (Cricketers) के किट बिग से शराब मिलने की घटना सामने आई है।

दरअसल यह घटना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सामने आई है,जहां पर कर्नल सीके नायुडू टूर्नामेंट (Col CK Nayudu Trophy)  का मैच खेलकर सौराष्ट्र अन्डर-23 की टीम राजकोट रवाना होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गई,वहाँ पर खिलाड़ियों के किट बिग में शराब की बोतले बरामद की गई। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में हंगामा मचा हुआ है,सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Saurashtra Cricket Association) उन क्रिकेटर्स (Cricketers) पर कार्यवाही भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें : रोहित-द्रविड़ ने साजिश से विराट कोहली के चहेते का करियर किया बर्बाद, विदेशी टीमों के खिलाफ बचाता था टीम इंडिया की लाज

खिलाड़ियों पर होगा एक्शन

Saurashtra Cricket Association
Saurashtra Cricket Association

क्रिकेटर्स (Cricketers) के किट बैग के अंदर से शराब बरामद होने के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Saurashtra Cricket Association) के सचिव हिमांशु शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बताया है की उनके संज्ञान में आया है की सौराष्ट्र अन्डर-23 के कुछ खिलाड़ियों के किट बैग से शराब की बोतले बरामद की गई है। इस पर हिमांशु शाह का कहना है की इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी और जांच के अनुसार सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अनुशासनात्मक समिति कार्यवाही करेगी।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड से मिली हार के बाद इन 2 खिलाड़ियों पर गिरी गाज, टीम इंडिया से परमानेंट हुए बाहर, शर्म से झुकाया अपना सिर 

"