Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत सुपर 8 चरण का अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लुसिया में खेल रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारुओं की शुरुआत भी काफी अच्छी हुई है। इसी बीच युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने आर अश्विन और इरफ़ान पठान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

Arshdeep Singh ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

भारत से मिले 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा गया था। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने डेविड वॉर्नर को ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर चलता किया। इस विकेट के साथ अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इतना ही नहीं अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित-विराट के संन्यास लेते ही बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया, फिर ये 3 युवा खिलाड़ी बनेंगे क्रिकेट का नया चेहरा

Arshdeep Singh ने रचा इतिहास

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक कुल 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। इससे पहले अन्य कोई भारतीय तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप के एक संकरण में इतने विकेट नहीं ले पाया है। यह रिकॉर्ड पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह के नाम था, जिन्होंने 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में 12 विकेट हासिल किए थे। मगर अब वे इस सूची में दूसरे पायदान पर आ गए हैं।

तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 2014 में 11 विकेट झटके थे। वहीं, चौथे पायदान पर संयुक्त रूप से इरफ़ान पठान, आशीष नेहरा, अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 10 – 10 विकेट झटके हैं।

ऐसा है मैच का हाल

Rohit Sharma
Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने इसका फायदा उठाया और कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 205/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हिटमैन ने 41 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 (16), शिवम दुबे 28 (22) और हार्दिक पांड्या ने 27* (17) रन का योगदान दिया। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया भी मजबूत स्थिति में है। 10 ओवर के बाद कंगारुओं का स्कोर 99/2 है।

यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने ट्रोलर्स को सिखाया सबक, कहा ‘अच्छा हुआ कहीं और खून नहीं निकला’, आप भी देखिए पोस्ट

"