Big Shock For Fans During The Lord'S Test! After Playing 15 Tests, This Cricketer Has Announced Retirement

Cricketer : इस समय भारत एवं इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, दोनों टीमों के पहली पारी में स्कोर बराबर होने के बाद मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक हो गया है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दौरान ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल 15 टेस्ट मैच खेलने वाले धाकड़ क्रिकेटर (Cricketer) ने सन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से उस खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चा की जा रही है।

इस Cricketer ने किया सन्यास का ऐलान

Peter Moor
Peter Moor

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आयरलैंड और जिम्बॉब्वे जैसे दो देशों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके 34 वर्षीय क्रिकेटर (Cricketer) सन्यास की घोषणा कर दी है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पीटर मूर है। सन्यास के  बाद से क्रिकेट जगत में वह चर्चा का विषय बने हुए है।

2014 में हुआ था डेब्यू

इन दिनों पूरे क्रिकेटर (Cricketer) जगत की नजर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही है शृंखला पर है, इस बीच आयरलैंड और जिम्बॉब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके धाकड़ क्रिकेटर पीटर मूर के सन्यास ने थोड़ा सा फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आपको जानकारी के लिए बता दें स्टार क्रिकेटर ने साल 2014 में बांग्लादेश के विरुद्ध जिम्बॉब्वे के लिए खेलते हुए वनडे मैच से अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। जबकि उन्होंने अपना अंतिम मैच इसी साल फरवरी में आयरलैंड के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला।

इस तरह रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

34 साल की उम्र में सन्यास लेने वाले धाकड़ खिलाड़ी पीटर मूर (Peter Moor) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 15 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25.31 की औसत से 734 रन बनाए है। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 6 अर्धशतकीय पारियाँ भी खेली है। जबकि 49 वनडे मैचों की 45 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 20.67 की औसत से 827 रन तथा 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों कि 19 पारियों में 24.26 की औसत से 364 रन बनाएं है। वनडे में 4 अर्धशतक लगाए और टी20 इंटरनेशनल में एक हाफ सेंचुरी बनाया है।

यह भी पढ़ें : 6 छक्कों की बरसात और नया इतिहास! टूटा रोहित शर्मा का 264 का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज़ ने ठोके 277 रन

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...