Big Uproar In Pakistan Before Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। मगर भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने की बात की जा रही है, जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) आपत्ति जता रहा है। मगर इसी बीच पड़ोसी देश में बड़ा बवाल देखने को मिला है और इसके चलते एक द्विपक्षीय श्रृंखला रद्द करनी पड़ी है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

रद्द होगी चैंपियंस ट्रॉफी?

Champions Trophy
Champions Trophy

मंगलवार रात को पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शांति पूर्ण तरीके से मार्च कर रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं को पाकिस्तानी सेना ने ताबड़तोड़ गोलिया चला दी, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गयी और कई घायल हो गए हैं।

इसके बाद से ही राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका A के खिलाफ जारी वनडे सीरीज भी रद्द करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

सीरीज हुई रद्द

Pakistan
Pakistan

दरअसल, श्रीलंका A और पाकिस्तान शाहीन के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका था, जबकि अगले दो मुकाबले बुधवार और शुक्रवार को खेले जाने थे। मगर अब इस्लामाबाद में बिगड़ते हालातों को देखते हुए पीसीबी ने श्रृंखला रद्द करने का फैसला लिया है। यह मुकाबला पड़ोसी शहर रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले थे।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर खतरा

Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi

इस हिंसक घटना के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी बचाना भी मुश्किल हो गया है। आईसीसी पहले से ही टूर्नामेंट को किसी अन्य देश में आयोजित करवाने पर विचार कर रहा था। मगर अब इसके लिए उनके पास ठोस वजह भी है। हालांकि, इस मामले में अंतिम फैसला 29 नवंबर को आईसीसी की उच्चस्तरीय बैठक के बाद आ सकता है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

"