WTC Points Table: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कुछ वर्ष पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को पेश किया था, जिससे टेस्ट क्रिकेट के रोमांच को बरकरार रखा जा सके। इसके 2 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें 2 – 2 साल के 2 चक्र आयोजित हुए। इस समय डब्ल्यूटीसी का तीसरा संस्करण खेला जा रहा है। यह चक्र 2023 से शुरू हुआ है और 2025 में इसका फाइनल खेला जाएगा। आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका (WTC Points Table) में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जाता है।
शनिवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हुआ, जिसके बाद डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में बड़ी उठापटक हुई है। आइये आपको बताते हैं कि फिलहाल भारत की क्या स्थिति है और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से कैसे उन्हें खतरा है।
बांग्लादेश – न्यूजीलैंड मैच के बाद WTC Points Table में बदलाव

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई यह सीरीज दोनों टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र का पहला असाइनमेंट था। दोनों ने एक – एक मैच जीत कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया है और अंक तालिका (WTC Points Table) में दोनों का जीत प्रतिशत 50 प्रतिशत है। ऐसे में न्यूजीलैंड तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है। इन दोनों टीमों ने इस श्रृंखला के साथ ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को अंकतालिका में पीछे छोड़ दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें स्थान पर विराजमान है। वहीं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड क्रमशः छठे और सातवें नंबर है।
भारत और पाकिस्तान टॉप पर विराजमान

पाकिस्तान की टीम अभी डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका (WTC Points Table) में नंबर वन बनी हुई है। उन्होंने ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले और दोनों में ही उसने जीत हासिल की है। पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है। भारतीय टीम ने एक सीरीज खेली है, जिसमें एक मैच में उसे जीत जबकि दूसरे में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। भारत की जीत प्रतिशत 66.67 फ़ीसदी है।
पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने है। वहीं, भारत भी 26 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू करेगा। ऐसे में इन दोनों के बीच पहले स्थान को हासिल करने की कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।