मुंबई: टेलीविजन का रियलीटी शो बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss-15) की मौजूदा प्रतियोगी तेजस्वी प्रकाश को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। बिग बॉस के घर में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने वाली तेजस्वी के हाथ शो खत्म होने के पहले ही एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। खबरों के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) का शो खत्म होने के बाद तेजस्वी एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ उनके हिट शो नागिन के 6 सीजन (Naagin 6) में नजर आ सकती हैं।
नागिन 6 के नए चेहरे के लिए बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट के नाम विचार
आपको बता दें कि एकता कपर का थ्रिलर टीवी शो नागिन के सीजन 6 (Naagin 6) की अनाउंसमेंट हो चुकी है। जिसके बाद से शो के दर्शक बेसब्री से सीरियल की नई नागिन का इंतजार कर रहे है। इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि, सूत्रों के हवाले से खबर है कि नागिन 6 (Naagin 6) की नई नागिन के लिए बिग बॉस 15 की मौजूदा कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के नाम पर विचार किया जा रहा है।
बिग बॉस के जरिए घर-घर में मशहूर हुई तेजू
सूत्रों ने बताया कि, ‘हम तेजस्वी को नागिन 6 (Naagin 6) में कास्ट करने के लिए उत्सुक हैं। वह शो की टॉप दावेदारों में से हैं और रियलिटी शो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं। अभी लॉजिसिटिक्स पर काम किया जा रहा है। हम बिग बॉस के दो हफ्ते में खत्म होने और उनके बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम तेजस्वी प्रकाश के साथ प्रस्ताव पर चर्चा कर सकें।’
Naagin 6 के लिए इन दो एक्ट्रेस का नाम हुआ फाइनल
आपको बता दें कि तेजस्वी के पहले सीरियल नागिन के छठे (Naagin 6) सीजन के लिए दो कास्ट के नाम को फाइनल कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रिद्धिमा पंडित और महक चहल पहले से ही शो का हिस्सा बन चुकी हैं। अब ये है कि, क्या तेजस्वी प्रकाश भी नागिन के कलाकारों में शामिल होंगी? हालांकि ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
बिग बॉस के पहले आ चुकी है इन सीरियलस में नजर
आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के पहले भी रियलीटी शो में नजर आ चुकी है। इसके पहले तेजू टेलीविजन का रियलीटी शो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा बन चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने और भी कई सारे धारावाहिकों में काम किया है। जोड़े रिश्तों की डोर, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, सिलसिला जैसे शोज में काम किया है। वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 का भी हिस्सा रही हैं। बिग बॉस में तेजस्वी का गेम उनके फैंस को पसंद आ रहा है। शो में तेजस्वी को करण कुंद्रा संग प्यार हुआ। दोनों की जोड़ी आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती है।