Bigg Boss 15

भले ही इस साल का सीजन यानी बिग बॉस-15 (Bigg Boss 15) एक फ्लॉप सीजन रहा हो, लेकिन इस शो ने किसी न किसी वजह से खूब सुर्खियांं बटोरी है। जहां सभी कंटेस्टंट ने हाई वोलटेज ड्रामा करने के साथ अपने रोमांस से सभी दर्शकों का मनोरंजन किया तो वहीं, अब इस शो का अंतिम पड़ाव आ गया। अब फैंस की निगाहें बस बिग बॉस के विनर पर बनी हुई है। इसी बीच बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कुल  7 कंटेस्टेंट्स ने फिनाले वीक में अपनी जगह बना ली है। सभी फैंस अपने फेवरेट स्टार को सोशल मीडिया पर जमकर स्पोर्ट कर रहे हैं। तो आइये जानते है कौन से कंटेस्टेंट इस लिस्ट में शामिल है और कौन से कंटेस्टेंट का पलड़ा सबसे भारी नजर आ रहा है।

Bigg Boss 15 के फिनाले में पहुंचे ये 7 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। आने वाले हफ्ते में बिग बॉस 15 के विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा। इसी बीच बिग बॉस 15 के 7 कंटेस्टेंट्स ने फिनाले वीक में अपनी जगह बना ली है। इस लिस्ट में कौन- कौन शामिल है चलिए जानते है।

1.करण कुंद्रा

Karan Kundra Slap Incidents: Know About Bigg Boss 15 Contestant Karan Kundra His Controversies And Slap Incidents- लवर बॉय ही नहीं 'बैड बॉय' भी रह चुके हैं Karan Kundra, इस ऐक्ट्रेस को

करण कुंद्रा पहले दिन से ही बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। करण कुंद्रा ने बिग बॉस के गेम को अच्छे से खेला है। ऐसे में करण कुंद्रा के जीतने का चांस काफी ज्यादा है।

2.शमिता शेट्टी

Bigg Boss 15 के फिनाले में पहुंचे ये 7 Contestants, इस सदस्य का शो जीतना लगभग तय

शमिता शेट्टी दूसरी बार बिग बॉस (Bigg Boss 15) के घर में अपनी धाक जमा रही हैं। शमिता शेट्टी ने पूरी मजबूती के साथ बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स को टक्कर दी और यहां तक का सफर तय किया। इसके साथ ही वह इस बार फिनाले में विनर के लिए दावेदारी पेश करेंगी।

3.प्रतीक सहजपाल

Bb15'S Pratik Sehajpal Says 'Mai Pyaar Dhoondhne Nahi Ja Raha Hoon'; Adds His Aim Is To Win The Trophy | Pinkvilla

प्रतीक सहजपाल ने ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के घर में अपनी अलग पहचान बनाई है। लोग प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस 15 का विनर बनाना चाहते हैं। इससे पहले प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस ओटीटी में भी सुर्खियां बटोरी थी।

4.तेजस्वी प्रकाश

Tejasswi

करण कुंद्रा की तरह ही तेजस्वी प्रकाश भी बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के विनर की मजबूत दावेदार हैं। बिग बॉस फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के अलावा किसी और का विनर बन पाना बड़ा मुश्किल है। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के अलावा बाकी सभी कंट्स्टेंट्स बिग बॉस के बीते सीजन्स में नजर आ चुके हैं।

5.निशांत भट्ट

Bigg Boss 15: Nishant Bhat Nominated; Know His Per Week Salary

प्रतीक सहजपाल की तरह निशांत भट्ट भी बिग बॉस (Bigg Boss 15) के फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। निशांत भट्ट ने अपने गेम से फैंस को भी इंप्रेस किया है। ऐसे में हो सकता है कि निशांत भट्ट बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर ले जाएं।

6.राखी सावंत

Bigg Boss 15 के फिनाले में पहुंचे ये 7 Contestants, इस सदस्य का शो जीतना लगभग तय

राखी सावंत ने बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी। राखी सावंत ने अपने चार्म से इस बार भी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जब भी टीआरपी गिरती है बस उसी समय राखी सावंत की बिग बॉस 15 के घर में एंट्री हो जाती है।

7.रश्मि देसाई

Rashmi Desai Wiki, Age, Boyfriend, Husband, Family, Biography &Amp;Amp; More - Thewikifeed

रश्मि देसाई भी बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के फिनाले वीक में पहुंच गई हैं। इससे पहले रश्मि देसाई ने बिग बॉस सीजन 13 में खूब वाहवाही बटोरी थी।

कौन मारेगा बाजी?

Bigg Boss 15 के फिनाले में पहुंचे ये 7 Contestants, इस सदस्य का शो जीतना लगभग तय

इस बार फिनाले वीक में 7 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. इन सातों में सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को माना जा रहा है. सभी के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस सीजन की ट्रॉफी पर कौन अपना नाम लिखता हैं।