Sanju Samson : आईपीएल 2026 मिनी नीलामी में अभी समय बच हुआ है, ऐसा माना जा रहा है की बीसीसीआई इस साल नवंबर से दिसंबर के बीच नीलामी आयोजित कर सकता है। इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन को लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई है। दरअसल ऐसी खबर सामने आ रही है की उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम छोड़ने का मन बना लिया है और वह ट्रेड विंडो के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में शामिल होना चाहते है।
चेन्नई सुपर किंग्स में जाएंगे संजु सैमसन

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) को लेकर ऐसी खबरें है की वह आईपीएल 2026 (IPL 2026) की मिनी नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम का साथ छोड़कर चेन्नई की टीम में शामिल हो सकते है। खबरों के मुताबिक राजस्थान की टीम ने केवल कैश लेकर संजु सैमसन को ट्रेड करने से मना कर दिया है, ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संजु सैमसन को अपने टीम में शामिल करना चाहती है तो उसे राजस्थान रॉयल्स को अपने टीम में से खिलाड़ियों को ट्रेड करना पड़ सकता है।
संजु सैमसन के बदले CSK से राजस्थान रॉयल्स जाएंगे दो खिलाड़ी
इस दौरान फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की राजस्थान रॉयल्स की टीम संजु सैमसन (Sanju Samson) को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड करने के बदले सीएसके की टीम से आर अश्विन और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल कर सकती है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में संजु सैमसन को 18 करोड़ रुपये दिए थे, वहीं सीएसके ने शिवम दुबे को 8.75 करोड़ तथा आर अश्विन को 5 करोड़ रुपये दिए। ऐसें ने संजु सैमसन के बदले राजस्थान शिवम दुबे और आर अश्विन को अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों पर पाबंदी, कपल को एंट्री देने से किया इनकार, वायरल हुआ VIDEO
चेन्नई को मजबूत करेंगे संजु सैमसन
आईपीएल 2026 में अगर संजु सैमसन (Sanju Samson) चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनते है तो वह टीम के बल्लेबाजी क्रम को और मजबूत कर सकते है। ऐसा कहा जा रहा है की इनके आने से टीम का टॉप ऑर्डर और तगड़ा हो जाएगा। ऋतुराज गायकवाड़ के साथ यह चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है। वहीं एमएस धोनी के बाद विकेटकीपर के रूप में भी टीम को अपनी सेवाएं दे सकते है ।
संजु सैमसन (Sanju Samson) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें