Biggest-Waste-Of-Ipl-2025-Bought-For-10-Crores-Still-Did-Not-Get-Chance-To-Play-A-Match

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई जिन्हें टीम में प्रदर्शन करने का मौका भी मिला लेकिन इस वक्त एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत में आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी ने खरीद तो लिया लेकिन एक भी मैच में अभी तक इस खिलाड़ी को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका नहीं मिला.

यह भारतीय तेज गेंदबाज अभी भी अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं, जिनकी जगह पर टीम अन्य खिलाड़ियों को लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रही है.

IPL 2025: 10 करोड़ में खरीदा फिर भी एक मैच में नहीं मिला मौका

Ipl 2025

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं टी नटराजन है जो अपनी सटीक यॉर्कर और दबाव में शांत रहने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए थे जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने नटराजन को 10.75 करोड रुपए की भारी कीमत के साथ खरीदा.

हैरानी की बात तो यह है कि इतनी बड़ी रकम देने के बावजूद भी दिल्ली कैपिटल ने अभी तक एक भी मैच में इस भारतीय गेंदबाज को आजमाने की कोशिश नहीं की। दिल्ली की टीम ने अपने आधे से ज्यादा मुकाबले खेल लिए हैं लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि नटराजन को टीम में मौका मिलेगा या नहीं. दरअसल टीम के पास इस वक्त मुकेश कुमार, मोहित शर्मा और मिचेल स्टार्क के जैसे खिलाड़ी मौजूद है जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण इन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है.

ऐसा रहा आईपीएल करियर

Ipl 2025

आपको बता दे कि पिछले सीजन हैदराबाद के लिए नटराजन ने 14 मुकाबले में 19 विकेट लिए थे, जिन्होंने पिछले सीजन अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका अदा की थी. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए इतनी बड़ी रकम के साथ दिल्ली कैपिटल ने इस सीजन अपने खेमे में शामिल किया, जिनके पास आईपीएल करियर में 61 मैंचो का अनुभव भी है.

इस दौरान 61 पारियों में उन्होंने 67 विकेट हासिल किए हैं. 2017 से यह खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन इस वक्त वह अपनी टीम में बेंच गर्म करते नजर आ रहे हैं.

अभी भी है अपनी बारी का इंतजार

टी नटराजन ने चार साल पहले भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था. उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन जब आईपीएल (IPL 2025) में उन्हें यह मोटी रकम मिली तो उन्हें ऐसा लगा कि वह मैदान पर एक बार फिर अपने आप को साबित करेंगे लेकिन अभी तक उनकी रणनीति काम नहीं आ रही है. 10 करोड़ 75 लाख की कीमत के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए जुड़ने वाले नटराजन अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Read Also: IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई धोनी की सेना, CSK के गुनहगार बने ये 5 खिलाड़ी