Bihar'S Son Suman Kumar Did Wonders, Broke Anil Kumble'S Record By Taking 10 Wickets

Suman Kumar: भारतीय घरेलू क्रिकेट से आए दिन कोई ना कोई नया स्टार उभर कर सामने आ रहा है और अब बिहार के वैभव सूर्यवंशी के बाद एक और क्रिकेटर ने सुर्खियां बटोरने का काम किया है। आपको बता दें, वैभव के बाद बिहार के एक और खिलाड़ी ने शानदार कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है। इस खिलाड़ी ने एक मुकाबले में अकेले ही 10 विकेट झटक लिए है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी।

10 विकेट लेकर रचा इतिहास

Suman Kumar
Suman Kumar

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो बिहार के समस्तीपुर से आने वाले सुमन कुमार (Suman Kumar) है। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ चल रहे अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मैच के दौरान एक पारी में सभी 10 विकेट झटक कर इतिहास रच दिया। सुमन कुमार ने 10 विकेट लेने के साथ ही 36वें ओवर में अपनी टीम के लिए शानदार हैट्रिक भी ली। उन्होंने इस सीजन में अब तक 22 विकेट लेकर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सुमन कुमार का 10 विकेट लेना मौजूदा घरेलू सीजन में दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं।

पूर्व क्रिकेटर कुंबले की दिलाई याद

Suman Kumar
Suman Kumar

इससे पहले हरियाणा के अंशुल कंबोज ने भी मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान एक पारी में 10 विकेट लिए थे। सुमन (Suman Kumar) के प्रदर्शन की बात करें तो बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। अपने इस कारनामे के साथ ही सुमन ने एक बार फिर से फैंस को महान अनिल कुंबले की याद दिला दी। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट लेकर भारतीय फैंस को गौरवान्विंत होने का मौका दिया था।

बीसीए अध्यक्ष ने की तारीफ

Suman Kumar
Suman Kumar

वहीं, सुमन कुमार (Suman Kumar) की तारीफ करते हुए बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सुमन कुमार की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने की ऐतिहासिक उपलब्धि बिहार क्रिकेट के लिए बहुत गर्व की बात है। उनकी लगन और प्रतिभा बिहार में बढ़ते क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र का प्रमाण है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम उल्लेखनीय खिलाड़ियों को जन्म दे रहा है।”

करोड़ों के मालिक हैं एमएस धोनी, फिर भी अपने गरीब भाई-बहन को नहीं देते एक फूटी कौड़ी, रहते हैं उनसे कोसो दूर

"