Sourav Ganguly: पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पिछले दिनों आईपीएल 16 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे। बता दें कि वह DC के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं। हालांकि उनकी टीम इस साल कुछ खास नहीं कर सकी। अंक तालिका में सबसे निचले से एक ऊपर 9वें पायदान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 मुकाबलों में से 9 गंवा बैठी। इसके अलावा सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम सुर्खियों में आया जब आरसीबी के साथ मैच के दौरान उनमें और विराट कोहली के बीच तनातनी देखने को मिली थी। इसी बीच खबरें ऐसी आ रही हैं कि उनपर बायोपिक बनने जा रही है।
WTC में अपनी पुरानी भूमिका में दिखेंगे

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। साथ ही दोनों टीमों की तरफ से तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। टीम इंडिया ने इसके लिए तैयारी शुरु भी कर दी है। टीम इंडिया के तमाम क्रिकेटर इंग्लैंड जा चुके हैं और अपना अभ्यास भी शुरु कर दिया है। इस बार भारत को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी पूरी टीम के खिलाड़ियों पर होगी। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी इंग्लैंड जाएंगे और WTC के फाइनल में कमेंट्री करते हुए दिखेंगे।
दादा के ऊपर बनेगी बायोपिक

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए अतुलनीय रहा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के अंदर क्रिकेट खेलने का तरीका ही बदल दिया और ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड जैसे देशों की तरह आक्रामक खेल को बढ़ावा दिया। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों की एक ऐसी फौज तैयार की जो बाद में चलके दिगग्ज क्रिकेटर बने और भारत के लिए बड़ा नाम किया।
इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है। दरअसल तमिल निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने के लिए बातचीत कर रही हैं। वहीं बता दें कि पर्दे पर दादा का किरदार निभाएंगे बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना।
2023 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को भी मिली जगह