Birthday Boy Shubman Gill Gave A Special Gift To Fans
Shubman Gill

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस समेत खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें इस खास दिन की बधाई दी है। मगर इस सबके बीच खुद शुभमन (Shubman Gill) ने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपना फ़ोन नंबर पब्लिक कर रहे हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि क्या है ये पूरा मामला और कैसे आप शुभमन को अपनी शुभमनाएँ भेज सकते हैं।

Shubman Gill ने पब्लिक किया नंबर

Shubman Gill
Shubman Gill

दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खुद शुभमन गिल (Shubman Gill) अपना व्हाट्सएप नंबर शेयर करते हुए, फैंस को इसके जरिए उन्हें बर्थडे विश करने के कहते नजर आ रहे हैं। गिल कहते हैं,

”यह मेरे बर्थडे मंथ है। आप गुजरात टाइटंस के व्हाट्सएप पर स्पेशल भेज सकते हैं। मैं आपके मैसेज का इंतजार कर रहा हूं।” आप भी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दलीफ ट्रॉफी में फ्लॉप हुए केएल राहुल ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खलेंगे अपना आखिरी विदाई मैच

दिलीप ट्रॉफी में कर रहे हैं कप्तानी

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। उन्हें इंडिया A का कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, गिल को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इंडिया B के खिलाफ 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही उनका बल्ला भी खामोश रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में 25 रन, जबकि दूसरी पारी में 21 रन की पारी खेली। इसके बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में उनकी जगह पक्की नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : स्कूल टीचर के बेटे ने काटा गदर, शमी-बुमराह-सिराज के तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी गेंदों में चटकाए 7 विकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...