Bollywood Actor Changed His Name After His 15 Year Old Marriage Broke Up

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में सितारों का नाम बदलना कोई बड़ी बात नहीं है। कई स्टार्स अपने करियर के लिए नाम में कुछ जोड़ देते हैं, तो कुछ हटा देते हैं। 2025 की शुरुआत में अब एक और एक्टर ने अपना नाम बदल लिया है। जिसकी ऑफिशियल जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दे डाली है। आपको बता दें, 4 महीने पहले ही इस एक्टर का डाइवोर्स हुआ है। शादी के करीब 15 साल बाद एक्टर अपनी वाइफ से अलग हो गए हैं। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी।

इस एक्टर ने बदला अपना नाम

Jayam Ravi
Jayam Ravi

दरअसल हम जिस एक्टर (Bollywood) की बात कर रहे हैं वो है तमिल एक्टर जयम रवि जिनका हालिया पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें, एक्टर का 4 महीने पहले ही तलाक हुआ है। जिसके बाद अब उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपने नाम बदलने को लेकर जानकारी दी थी। हालांकि एक्टर ने अपना कोई नया नाम नहीं रखा है, बल्कि अपने असली नाम को ही पब्लिकली एक्सेप्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि वो अपनी लाइफ की नई शुरुआत करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज में दिखेगी नई टीम इंडिया! रोहित-विराट समेत 3 युवा खिलाड़ी भी होंगे टीम से बाहर

पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Jayam Ravi
Jayam Ravi

एक्टर (Bollywood) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सिनेमा मेरा सबसे बड़ा जुनून है और इसी ने मुझे पहचान दिलाई है। जब मैं अपनी फिल्मी यात्रा के बारे में विचार करता हूं, तो पता चलता है कि लोगों का प्यार और समर्थन मुझे सिनेमा ने दिया है। अब मैं उस उद्योग को अपना समर्थन देने के लिए उत्सुक हूं, जिसने मुझे जीवन में प्यार और एक नया उद्देश्य दिया है।’

उन्होंने आगे लिखा-‘इस दिन से, मैं रवि/रवि मोहन के नाम से जाना जाऊंगा, एक ऐसा नाम जो मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल आकांक्षाओं के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होता है। जैसे-जैसे मैं इस नए चैप्टर में आगे बढ़ता हूं, अपनी पहचान को अपने दृष्टिकोण और मूल्यों के साथ जोड़ता हूं, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मुझे इसी नाम से संबोधित करें और अब जयम रवि के नाम से नहीं।’

शादी के 15 साल बाद लिया था तलाक

Jayam Ravi
Jayam Ravi

जयम रवि ने शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी आरती से तलाक ले लिया है। रवि और आरती के दो बेटे भी हैं और इन दोनों लव मैरिज की थी। मगर अब इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है और अभी तक तलाक की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। एक्टर ने अपनी वाइफ से तलाक और दोनों बच्चों से जुदा होने के बाद अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें: “कई बार लड़कों की..” इस वजह से अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते सलमान खान! खुद किया बड़ा खुलासा