बॉलीवुड अभिनेताओं को भी खूबसूरती में मात देता है बिग बी का नाती अगस्त्य नंदा, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन बॉलीवुड की लाइम लाइफ से बहुत दूर रहती हैं. जहां श्वेता बॉलीवुड छोड़ दूसरी दुनिया में अपना करियर बना रही हैं वहीं श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय बन चुकी है. यह तो थी बात श्वेता की बेटी की, लेकिन उनके बेटे अगस्त्य के बारे में तो उनको बारे मे भी कोई कुछ खास नहीं जानता है. आज हम बात करेंगे श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त नंदा के बारे में!

बॉलीवुड अभिनेताओं को भी खूबसूरती में मात देता है बिग बी का नाती अगस्त्य नंदा, देखें तस्वीरें

सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है अगस्त्य

अगस्त्य सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है, लेकिन वह सक्रिय बहुत कम रहते हैं. जब वह कोई फोटो साझा करते हैं तो उन्हें लोगों का खूब प्यार मिलता है. अगस्त्य का जन्म 23 नवंबर साल 2000 को हुआ था. अगस्त्य अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती और अभिषेक बच्चन के भांजे हैं.

 

बॉलीवुड अभिनेताओं को भी खूबसूरती में मात देता है बिग बी का नाती अगस्त्य नंदा, देखें तस्वीरें

कपूर खानदान से भी संबंध रखते हैं अगस्त्य

शायद आपको मालूम हो, लेकिन बच्चन परिवार के अलावा अगस्त्य नंदा का संबंध बॉलीवुड के कपूर खानदान से भी है. अगस्त्य नंदा के पिता निखिल नंदा राज कपूर की बेटी के बेटे हैं. कपूर परिवार के घर में जब भी कोई फंक्शन पार्टी होती है, तो श्वेता बच्चन के अलावा पूरा बच्चन परिवार समारोह में अवश्य शामिल होता है.

बॉलीवुड अभिनेताओं को भी खूबसूरती में मात देता है बिग बी का नाती अगस्त्य नंदा, देखें तस्वीरें

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अगस्त्य अच्छे दोस्त हैं

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अगस्त्य अच्छे दोस्त भी हैं. सुहाना और अगस्त्य को कई बार एक साथ देखा गया है. इतना ही नहीं सुहाना और अगस्त्य इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं. बॉलीवुड के अन्य किड्स स्टार की तरह ही अगस्त्य नंदा भी विदेश में ही पढ़ाई कर रहे हैं. अगस्त्य नंदा लंदन के सेवेन ओक्स स्कूल से स्नातक कर चुके हैं.

बॉलीवुड अभिनेताओं को भी खूबसूरती में मात देता है बिग बी का नाती अगस्त्य नंदा, देखें तस्वीरें

अगस्त्य नंदा का झुकाव निर्देशन और फिल्म मेकिंग की तरफ

बात करें, अगर अगस्त्य नंदा के करियर की तो अगस्त्य नंदा का झुकाव निर्देशन और फिल्म मेकिंग की तरफ ज्यादा ही है. लंदन के सेवेन ओक्स स्कूल से स्नातक किया. उन्होंने कुछ साल पहले अपने दो दोस्तों के साथ एक शार्ट फिल्म भी की थी, इसके अलावा उन्होंने पटकथा और निर्देशन भी किया है. इतना ही नहीं इस फिल्म में उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक ही दिया था . वह सोशल मीडिया पर ज्यादातर अपने तस्वीरें शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स में हजारों की संख्या में है.

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...