Prithvi Shaw:आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली की टीम की हालत बहुत ज्यादा खराब नजर आ रही है क्योंकि शुरुआती चारों ही मुकाबलों में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अपने इस खराब प्रदर्शन के पीछे दिल्ली की टीम के कहीं ना कहीं सलामी बल्लेबाज जिम्मेवार है जिनमें पृथ्वी शॉ का नाम शामिल होता है जिन्होंने अभी तक इस आईपीएल में एक मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ी है। पृथ्वी मैदान पर लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और अब हाल ही में मैदान के बाहर भी उनके लिए बहुत खराब खबर सामने आ गई है जिसके कारण उन्हें बीच आईपीएल से जाना पड़ सकता है।
पृथ्वी शॉ का सेल्फी विवाद में सामने आ रहा है नाम
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए हाल ही में अब ऐसी मुसीबत सामने आ गई है जिसके कारण उन्हें आईपीएल छोड़कर जाना पड़ सकता है। आपको बता दें कि आईपीएल शुरू होने के ठीक पहले पृथ्वी (Prithvi Shaw) की एक रेस्टोरेंट के बाहर हाथापाई हुई थी जिसमें सपना गिल नाम की जानी मानी मॉडल ने पृथ्वी और उनके दोस्तों को लेकर यह शिकायत की थी कि पृथ्वी ने उनके ऊपर हाथ उठाया है और ऐसा कह कर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और अब कोर्ट की तरफ से कुछ ऐसी कार्रवाई की गई है जिसके कारण पृथ्वी की मुसीबत बढ़ने वाली है।
पृथ्वी शॉ सहित 11 लोगों को कोर्ट ने भेजा नोटिस
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी जो आईपीएल के पहले सपना गिल के साथ हाथापाई की वजह से चर्चा में आए थे हाल ही में अब इस खिलाड़ी के लिए एक नई परेशानी सामने आ गई है। दरअसल सपना गिल ने जिस हाथापाई के मामले में पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करवाई थी उस मामले में अब कोर्ट ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)सहित 11 लोगों को नोटिस भेज दिया है। सपना गिल ने पृथ्वी के खिलाफ ना सिर्फ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी बल्कि कोर्ट में भी याचिका दायर की थी और उनके इसी याचिका दायर करने की वजह से अब पृथ्वी शॉ को कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है जिसके कारण उनकी मुसीबतें आईपीएल के दौरान लगातार बढ़ रही है।