Boy Playing Cricket Died Due To Electric Shock
Electric Shock

Cricket: भारत में क्रिकेट का क्रेज ऐसा है कि आपको हर गली मोहल्ले में कुछ लोग बैट और बॉल लिए नजर आ ही जाएंगे। जगह कितनी ही तंग क्यों न हो, मौसम कितना ही खराब क्यों न हो, मगर खेल की दीवानगी ऐसी कि बच्चे से लेकर उम्रदराज लोग इसका लुत्फ़ उठाते दिख जाते हैं। हालांकि, कभी कभी इसमें लापरवाही भी देखने को मिल जारी है। हाल ही दिल्ली में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली है, जहां क्रिकेट (Cricket) खेल रहे युवा खिलाड़ी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

युवा खिलाड़ी की हुई मौत

Electric Shock
Electric Shock

दरअसल, दिल्ली के रणहौला इलाके में क्रिकेट (Cricket) खेल रहे 13 साल के एक लड़के की ग्राउंड में करंट लगने से मौत हो गई। कोटला विहार फेज-2 के मैदान पर मैच खेल रहा लड़का जब गेंद लेने गया, तो बिजली के एक खंभे से उसे करंट लग गया। इसके बाद पुलिस की पीसीआर वैन से पीड़ित लड़के को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना 10 अगस्त की दोपहर की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश में भड़के दंगों में हुई दिग्गज खिलाड़ी के भाई की मौत, भारत आने से पहले गम में डूबी पूरी टीम

पुलिस ने की पुष्टि

Electric Shock
Electric Shock

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त की दोपहर करीब 1.30 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसके बाद डीडीयू अस्पताल से घटना की जानकारी मिली। 13 वर्षीय लड़का क्रिकेट (Cricket) खेल रहा था और वो ग्राउंड के एक कोने से गेंद लेने गया था, तभी वो वहां से बनी गौशाला में बिजली का तार ले जाने वाले लोहे के खंभे के सम्पर्क में आया और उसे करंट लग गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने वापसी के लिए कसी कमर, बांग्लादेशी बल्लेबाजों को नानी याद दिलाने की खाई कसम, इस दिन करेंगे वापसी