#Boycottasiacup Trended On Social Media Before India-Pakistan Match,
BoycottAsiaCup

Social Media: एशिया कप 2025 का आगाज़ हो चुका है। भारत ने अपने पहले मुकाबले मे यूएई को 9 विकेट से पटखनी दी। अब 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत से पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर माहौल गरमा गया है। ट्विटर (अब X) समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #BoycottAsiaCup ट्रेंड कर रहा है और हजारों भारतीय फैंस टूर्नामेंट से भारत की भागीदारी पर सवाल उठा रहे हैं।

क्यों भड़के फैंस?

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

दरअसल, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। फैंस का कहना है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक भारत को उनके खिलाफ मैदान पर नहीं उतरना चाहिए। इसी वजह से “देश पहले” का नारा सोशल मीडिया (Social Media) पर जोर पकड़ रहा है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

फैंस की राय

एक यूज़र ने लिखा – “शहीदों का खून बेकार नहीं जाना चाहिए। क्रिकेट बाद में खेलेंगे, पहले देश ज़रूरी है।”
दूसरे ने कहा – “भारत-पाकिस्तान मैच से पाकिस्तान को आर्थिक फायदा होता है, इसलिए हमें इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए।”

हजारों की संख्या में फैंस अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं और बीसीसीआई से अपील कर रहे हैं कि टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट से बाहर निकाल लिया जाए।

बीसीसीआई की दुविधा

हालांकि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से एशिया कप को दुबई शिफ्ट कराया था और पहले ही साफ कर दिया था कि भारत पाकिस्तान में जाकर नहीं खेलेगा। लेकिन अब सोशल मीडिया (Social Media) पर उठ रही नाराज़गी ने बोर्ड को मुश्किल में डाल दिया है। आर्थिक और प्रसारण से जुड़े करारों के चलते टूर्नामेंट से हटना आसान नहीं है।

दूसरी तरफ एशिया कप 2025 केवल क्रिकेट नहीं बल्कि भावनाओं का भी मुद्दा बन चुका है। जहां एक ओर फैंस “देश पहले” की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों और अधिकारियों पर दबाव बढ़ रहा है। अब देखना यह होगा कि बीसीसीआई सोशल मीडिया (Social Media) की इस मुहिम पर कैसे प्रतिक्रिया देता है और क्या टीम इंडिया मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच भारतीय खिलाड़ी ने किया भारत छोड़ने का फैसला, अब इस देश से खेलेगा क्रिकेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...