Bpl-Another-Big-League-Announced-In-India-6-Teams-Will-Participate

BPL: हर साल भारत में जो इंडियन प्रीमियर लीग खेला जाता है, उसमें दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करते नजर आते हैं और यह दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक माना जाता है. अब माना जा रहा है कि इसी तरह का रोमांच बिहार में भी देखने को मिलेगा, जहां बिहार क्रिकेटर संगठन ने इस बार आईपीएल की तर्ज पर बिहार प्रीमियर लीग (BPL) के आयोजन की तैयारी करनी शुरू कर दी है, जो राजधानी पटना में खेला जाएगा.

यह भी बताया गया है कि इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी और आईपीएल की तरह ही इसमें भी सभी मुकाबले टी-20 फॉर्मेट पर होंगे. इसका लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा पर किया जा सकता है.

BPL: भारत में शुरू होगी एक और बड़ी लीग

Bpl

इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही बिहार प्रीमियर लीग (BPL) शुरुआत से पहले काफी ज्यादा इस वक्त चर्चे में है. यह संस्करण खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें कई युवा प्रतिभा को मौका मिलेगा, जिन्हें अभी तक क्रिकेट जगत में वह पहचान नहीं मिली है, जिसके वह काबिल है.

पटना के ऊर्जा ग्राउंड में बिहार प्रीमियर लीग का आगाज हो सकता है, जहां फ्रेंचाइजी को अनुबंध के समय 50%, टूर्नामेंट शुरू होने से 3 दिन पहले 25% और फाइनल से एक सप्ताह पहले शेष 25% राशि का भुगतान करना होगा.

वैभव सूर्यवंशी होंगे मालिक

Bpl

बिहार की राजधानी पटना में शुरू होने वाले बिहार प्रीमियर लीग (BPL) में विशेष रूप से हर किसी की नजर बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 35 गेंदों पर शतक लगाया और अपनी दमदार पारी से हर किसी को प्रभावित किया. हालांकि उनकी भागीदारी, उनकी उपलब्धता और अन्य पहलुओं पर निर्भर करेगी.

शहर के नाम पर बनेगी टीम

बिहार प्रीमियर लीग (BPL) में ठीक आईपीएल की तरह ही शुरुआत से पहले नीलामी होगी और फ्रेंचाइजी आधारित टीमें बनाई जाएगी. हर टीम का नाम बिहार के किसी प्रमुख शहर के नाम पर होगा जिसमें गया, पटना, मुजफ्फरपुर आदि में शामिल हो सकती है. हालांकि इसे लेकर अंतिम मंजूरी बिहार प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल देगी.

आपको बता दे कि आज से 4 साल पहले 2021 में पहली बार बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ था, जिसे 29 देश में लाइव देखा गया और लगभग 60 लाख दर्शकों ने इसका आनंद लिया, जिसकी सफलता को देखते हुए अब बिहार प्रीमियर लीग के रूप में इसे फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.

Read also: जिसने 7 साल से नहीं खेला एक मैच, वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भारत को दिलाएगा जीत