Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बीते कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे है। लेकिन अब उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी का इंतजार अब खत्म हो सकता है, और बीसीसीआई जल्द ही उन्हें आगामी श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
Mohammed Shami की जल्द होगी वापसी!

दरअसल, 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन होना अभी बाकी है, मीडिया से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया कि, शमी (Mohammed Shami) को लेकर आए दिन बातें हो रही है। वो गिनती से बाहर नहीं है, सिर्फ उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे है। उनके जैसा गेंदबाज हमेशा विकेट लेते है, ऐसे में यह कहना गलत होगा कि वह सिलेक्शन के रेडार से बाहर है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले जबरदस्त लय में नजर आ रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि अनुभव और विकेट लेने की क्षमता के आधार पर उन्हें टीम में चुना जा सकता है। आगे उन्होंने कहा कि शमी 2027 वर्ल्ड कप भी खेल सकते है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup स्क्वॉड से बाहर किए गए 3 खिलाड़ी, लिस्ट में SRH का 3 करोड़ी खिलाड़ी भी शामिल
लंबे समय से टीम इंडिया से है बाहर
आपको बता दें, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। बावजूद इसके उन्हें टेस्ट टीम से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए उन्हें आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते देखा गया था। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है।
जबरदस्त फॉर्म ने शमी
शमी (Mohammed Shami) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सैयद मुश्ताक अली के 7 मैचों में उन्होंने 16 विकेट लिए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए अब तक 3 मुकाबलों में उन्होंने 6 विकेट झटके है। ऐसे में अब उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो क्रिकेट से ज्यादा बिजनेस से कमा रहे हैं मोटा पैसा, टॉप पर विराट कोहली
