Breaking-News-Team-India-Coach-Changed-A-Few-Days-Before-The-World-Cup-2023

Team India: आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) 5 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। भारत में पहली बार इसका संपूर्ण तरीके से आयोजन हो रहा है। इससे पहले आईसीसी विश्व कप भारत के अलावा अन्य किसी एशियाई देश के साथ मिलकर आयोजित होता था। टीम इंडिया (Team India) के पास 2011 के इतिहास को दोहराने का अच्छा मौका है। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इस खेमे में भारी उलटफेर हो गया है। दरअसल रातों रात भारतीय टीम के कोच को बदल दिया गया है।

इन दिन होगा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज

आईसीसी वर्ल्ड कप
आईसीसी वर्ल्ड कप

क्रिकेट के रोमांच आने वाले समय में काफी बढ़ने वाला है। दरअसल भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस महमुकाबले की मेजबानी करेगा। इस बार यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मैट के आधार पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, विराट कोहली से पहले कर लेंगे ये कारनामा

भारतीय टीम ने अपने कोच को रातों-रात बदला

भारतीय क्रिकेट टीम के सामने इस साल वर्ल्ड कप 2023 के खिताब को जीतने की चुनौती होगी। हालांकि उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल ये खबर भारतीय फुटबॉल टीम से जुड़ी हुई है। भारत के पूर्व कोच स्टीफन कॉन्सटेंटाइन (Stephen Constantine) को पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ ने पुरुष फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। बता दें कि उन्होंने भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में काफी मदद की थी। टीम इंडिया (Team India) उनके योगदानों को कभी भी भुला नहीं सकेगी।

दिनेश कार्तिक ने भारत से की दगाबाजी, टीम इंडिया नहीं, इस दुश्मन देश को बताया वर्ल्ड कप 2023 का विजेता