IPL 2024 : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए तीनों टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन अभी भी एक टीम का तय होना बाकी है। जिसका फैसला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले मैच के बाद हो जाएगा। इस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ़ में पहुँचने वाली टीम को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है की पूर्व दिग्गज किस टीम के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने की भविष्यवाणी की है।
यह टीम करेगी IPL 2024 के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ़ के लिए तीन टीमें मिल चुकी है,अब इंतजार चौथी टीम का है। 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेले जाने वाले मैच के बाद चौथी टीम का पता चल जाएगा। जहां आरसीबी को प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने के लिए मैच को 18 रन या फिर 11 गेंद पहले जितना होगा।
वहीं, चेन्नई की टीम को सिर्फ जीत हासिल करनी होगी, या फिर हार का अंतर बहुत कम रखना होगा। इस दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इस मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है की,,
“ठीक है,यह सिर्फ फार्म की बात नहीं है। मेरा मतलब यह है की आरसीबी के पास अभी 5 मैचों में जीत का स्ट्रीक है और इस साल किसी दूसरी टीम ने ऐसा नहीं किया है। उनके पास विराट कोहली है,जो जबरदस्त फार्म में है लेकिन सबसे बड़ी बात अन्य खिलाड़ी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। जो टीम की सफलता का सबसे बड़ा कारण है।”
यह भी पढ़ें : RCB vs CSK मैच में खिलाड़ियों की जान पर मंडराया खतरा, इस शख्स ने VIDEO पोस्ट कर दे डाली ऐसी धमकी
शानदार फार्म में है यह टीम

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पहले चरण में 7 मैच हारने के बाद आरसीबी की टीम शानदार वापसी की है और अब प्लेऑफ़ के दहलीज पर है। बस उसे 18 मई के मुकाबले में हर हाल हें ने 18 रन या फिर 11 गेंद पहले जीत हासिल करनी होगी। वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का भी मानना है की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई के बीच मैच में आरसीबी की जीत हो सकती है।
इन टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में पहुँचने वाली 3 टीमों का निर्णय हो चुका है,बस चौथे टीम का इंतजार है। आपको बात दें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर, संजु सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स और अब पैट कमिन्स के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
यह भी पढ़ें : 3D बटरफ्लाई गाउन में ऐश्वर्या रॉय ने बिखेरा जलवा, कान्स फिल्म फेस्टिवल में देख थम गई सबकी सांसे, तस्वीरें हुई वायरल