Shahneel Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आज भारतीय क्रिकेट का एक चमकता सितारा बन गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी बहन शाहनील गिल (Shahneel Gill) भी सोशल मीडिया पर एक उभरती हुई स्टार हैं? खूबसूरती, स्मार्टनेस और प्रोफेशनल सक्सेस का बेहतरीन मेल हैं शाहनील। आइए जानते हैं उनके बारे में वो सब कुछ जो उन्हें एक परफेक्ट “सेलिब्रिटी सिस्टर” बनाता है।
कौन है Shahneel Gill?

शाहनील गिल (Shahneel Gill) भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की बड़ी बहन हैं। वह न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि अपने करियर और पर्सनैलिटी के दम पर सोशल मीडिया की दुनिया में अच्छी पहचान बना चुकी हैं। वह फैशन, फिटनेस और ट्रैवल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। उनकी ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बदला कप्तान, 17 साल के लड़के को सौंपी टीम की कमान
पढ़ाई और करियर
शाहनील (Shahneel Gill) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब के मोहाली से की और फिर चंडीगढ़ के Mehr Chand Mahajan DAV College for Women से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वह कनाडा चली गईं और वहां के Red River College से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया। वर्तमान में वह कनाडा की एक फूड डिलीवरी कंपनी SkipTheDishes में Success Consultant के रूप में कार्यरत हैं। अपने प्रोफेशनल करियर में भी उन्होंने अच्छा मुकाम हासिल किया है।
सोशल मीडिया पर है काफी एक्टिव
शाहनील गिल (Shahneel Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती ही। जून 2025 तक उनके इंस्टाग्राम पर करीब 4.26 लाख फॉलोअर्स थे। वह लाइफस्टाइल, फैशन और ट्रैवल से जुड़ी तस्वीरें और रील्स पोस्ट करती हैं और कई ब्रांड्स के साथ भी कोलैब कर चुकी हैं, जिनमें Pintola प्रमुख है। उनकी पर्सनैलिटी और लुक्स को देखते हुए फैंस अक्सर उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ से कम्पेयर करते हैं।
भाई- बहन के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड
शाहनील (Shahneel Gill) और शुभमन के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है। दोनों अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करते हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं। शाहनील का नाम कभी-कभी शुभमन की कथित गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है, क्योंकि तीनों को कुछ मौकों पर साथ देखा गया है, लेकिन शाहनील ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक नहीं किया।
यह भी पढ़ें: Pant की चोट, Bumrah की वापसी… Team India की चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग XI हुई फाइनल