Budhape-Mein-Shadi-Karne-Ja-Rha-Hai-Ye-Cricketer-48-Saal-Ka-Hokar-30-Ki-Ladki-Se-Kar-Baitha-Ishq

Cricketer: कहते है प्यार की कोई सीमा नहीं होती, इसी कहावत को सच करते हुए एक दिग्गज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर 48 वर्ष की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह क्रिकेटर (Cricketer) एक 30 वर्षीय युवती के साथ शादी करने जा रहे है, जो उनसे 18 साल छोटी है। दोनों के बीच लंबे समय से रिश्ते की खबरें सामने आ रही थीं और अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

बुढ़ापे में शादी करने जा रहा ये Cricketer

दरअसल हम जिस क्रिकेटर (Cricketer) की बता कर रहे है, वो इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू स्ट्रॉस है। 48 साल की उम्र में स्ट्रॉस ने अपनी दूसरी शादी करने का फैसला किया है, और उनकी होने वाली पत्नी उनसे करीब 18 साल छोटी, सिर्फ 30 वर्ष की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्ट्रॉस 30 वर्षीय एंटोनिया लिनियस से शादी रचाने जा रहे है। जिनसे उनका रिश्ता पिछले कुछ समय से चर्चा में है। दोनों लंबे समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के लिए संजीव गोयनका ने खोली तिजोरी, IPL 2026 की सबसे बड़ी डील

18 साल छोटी लड़की से रचा रहे शादी

आपको बता दें, एंड्रयू स्ट्रॉस (Cricketer) 48 साल के है, और उनकी होने वाली पत्नी एंटोनिया लिनियस 30 साल की है। दोनों को पहली बार दो साल पहले लंदन के एक विशेष रेस्तरां के बाहर देखा गया था, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थी। दोनों को एक साथ देखने के बाद कयास लगाए गए कि दोनों कई महीनों से रिलेशनशिप में है।

इसके बाद यह जोड़ी विंबलडन चैंपियनशिप के रॉयल बॉक्स में भी साथ नज़र आई थी। स्ट्रॉस की पहली पत्नी रूथ मैकडोनाल्ड का 2018 में निधन हो गया था। सात साल बाद अब स्ट्रॉस अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए एंटोनिया से विवाह करने जा रहे हैं।

एंड्रयू स्ट्रॉस क्रिकेट करियर

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) एंड्रयू स्ट्रॉस के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैड के लिए खेलते हुए 100 टेस्ट मैचों में 40.91 की शानदार औसत से 7037 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 27 अर्धशतक निकले है। इसके अलावा 127 वनडे मैच में उन्होंने 4205 रन बनाए है। वही 4 टी20 मैच में उन्होंने 73 रन बने। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 11315 रन है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी गंभीर की वजह से खेल रहे हैं हर मैच

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...