Team India

जून महीने में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. आधिकारिक रूप से अभी इसके लिए टीम का चयन नहीं हुआ है, लेकिन मई के दूसरे सप्ताह तक इसकी घोषणा की जा सकती है. इस बार भारत और इंडिया ए के लिए कुल 35 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिसमें एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी ने मौका हासिल किया है. कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो सालों बाद टीम इंडिया में अपनी जगह हासिल कर सकते हैं.

Team India: इंग्लैंड दौरे के लिए 35 खिलाड़ियों का चयन

Team India

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में 14-15 नहीं बल्कि कुल 35 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें रोहित शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, करुण नायर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही साई सुदर्शन, रजत पाटीदार और करुण नायर को भी मौका मिल सकता है. इस वक्त टीम में सिलेक्शन के दौरान सबसे बड़ा चिंता का विषय नंबर 5 या 6 पर मध्यक्रम टेस्ट बल्लेबाज को ढूंढना है जिसके लिए रजत पाटीदार और करुण नायर मजबूत दिख रहे हैं.

इसके अलावा रोहित शर्मा के कप्तान बनने की संभावना ज्यादा है क्योंकि बोर्ड को लगता है इंग्लैंड दौरे पर भारत को एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है. जैसा ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला था. वहीं मध्यक्रम पर सरफराज पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया गया है. वही श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है. साथ ही साथ स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को एक आक्रामक स्पिन विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है.

इंडिया ए होगा बड़ा रोल

Team India

इस बार बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे पर एक अलग भूमिका और रणनीति के साथ उतरने वाली है. दरअसल बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम को भी भेजने की योजना बना रही है, जो टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मुकाबले खेलेगी जिसका मकसद साफ यही है कि युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड के परिस्थितियों के हिसाब से ढा़ला जाए और सीनियर टीम के लिए बैकअप तैयार किया जाए.

ये है पूरा शेड्यूल

आपको बता दे कि टीम इंडिया (Team India) को 20 जून से 24 जून तक पहला टेस्ट हेडिंग्ले में, 2 से 6 जुलाई को दूसरा टेस्ट बर्मिंघम, 10 से 14 जुलाई तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स, 23 से 27 जुलाई चौथा टेस्ट मैनचेस्टर और 31 जुलाई से 4 अगस्त को पांचवा और आखिरी टेस्ट द ओवल में खेला जाना है.

इंग्लैंड दौरे के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विराट कोहली, करुण नायर, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: रनों की बरसात के बाद भी इस खिलाड़ी को नहीं मिली इज्जत, कोच गंभीर ने खाई Team India में शामिल ना करने की कसम