Bumrah-Did-Not-Give-Jitesh-Sharma-A-Chance-To-Debut-In-The-First-T20

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की एक छोटी सी T20 सीरीज खेली जा रही है। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चुना है। उन्होंने पहले ही मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई है। हर तरफ उनकी जहां तारीफ हो रही है, तो वहीं एक वर्ग ऐसा है जो सोशल मीडिया पर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को ना खिलाने की वजह से जसप्रीत बुमराह की आलोचना कर रहा है। जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है और उन्हें टीम में मौका देने के लिए उनके फैंस लगातार टीम मैनेजमेंट को टारगेट करते आ रहे हैं।

जितेश शर्मा का नहीं हो सका डेब्यू

Team India
Team India

आपको बताते चले कि जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम में उन्होंने आईपीएल के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्ण को टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का चांस दिया। लेकिन इस बीच उन्होंने जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को बिल्कुल भी नजरअंदाज कर दिया। जिसके कारण सोशल मीडिया पर अब उनकी खिंचाई भी हो रही है। लोग संजू सैमसन के बजाय शर्मा को टीम में शामिल करने को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के क्रिकेट करियर की बात करें, तो घरेलू फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उन्होंने आई पी एल 2023 (IPL 2023) में पंजाब किंग्स के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ-साथ उन्होंने 26 आईपीएल मैचों में मिडल ऑर्डर पर आते हुए भी 25 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट तकरीबन 160 का रहा है। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए इतना बेहतर रिकॉर्ड काफी है।

मैच का हाल

Team India
Team India

यदि मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और लगभग 327 दिन बाद वापसी कर रहे इस खिलाड़ी ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका कर अपनी मौजूदगी की दहाड़ लगाई। आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में सात विकेट खोकर 139 रन बनाएं। जवाब में भारतीय टीम ने केवल सात ओवर तक बल्लेबाजी की और इस दौरान दो विकेट के नुकसान पर 47 रन भी बना दिया। फिर बारिश के कारण मैच आगे नहीं हो सका और टीम इंडिया को डीएलएस मेथड के तहत 2 रनों से जीत मिली।

 

इसे भी पढ़ें:- “उन्होंने वो कर दिखाया..” शोएब अख्तर ने कोहली के लिए अपने ही मुल्क से की बगावत, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उनकी पारी को लेकर कही ये बात

मैच हाइलाइट्स : पहले आई बुमराह की आंधी, फिर बारिश ने बिगाड़ा खेल, पहले टी20 में भारत की 2 रन से आसान जीत