Bumrah-Pant-Are-Out-Harshit-And-Nitish-Got-Picked In Champions Trophy 2025 Probable Squad By Mohammad Kaif

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। जिसके लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ हैं। टीम के ऐलान से पहले कई सारे पूर्व क्रिकेटर अपनी पसंदीदा टीम का चयन कर रहे है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और स्क्वाड का चयन किया है। तो आइए जानते है चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी हो सकती है भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड

बुमराह- पंत हुए बाहर?

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के ऐलान से पहले कई पूर्व क्रिकेटर्स अपनी पसंदीदा टीम का चयन कर रहे है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया है। आपको बता दें, उन्होंने ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नहीं रखा है। उनकी इंजरी को देखते हुए कैफ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी उन्होंने अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिए वर्ल्ड चैंपियंस टीम ने चला बड़ा दाव, करने जा रही ये बड़ा काम

हर्षित और नीतीश को मिला मौका

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

आपको बता दें, कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में तीन ऑलराउंडर को जगह दी है। उन्होंने रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी और हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी बैकअप के तौर पर मौका दिया जा सकता है।

Champions Trophy के किया टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,हर्षित राणा

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,6,6,.. रणजी ट्रॉफी में आया केएल राहुल का तूफान, 47 चौकों और 4 छक्कों की मदद से जड़ दिया तिहरा शतक