Team India
By performing brilliantly in the Australia series, these 3 players confirmed their place in Team India

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (IND vs AUS) के बीच इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज का कारवां मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंच चुका है। दोनों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी पकड़ बना रखी है। इसी बीच इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आने वाले लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) में प्रॉपर जगह मिलने की संभावना भी जताई जा रही है, लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह पक्की

Kl Rahul
Kl Rahul

आपको बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दोनों ही इस समय वनडे फॉर्मेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं। यही कारण है कि वर्ल्ड कप 2023 से तुरंत पहले भारत की पिचों पर इन दोनों टीमों के बीच आपस में तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों ने बहुत कमाल का प्रदर्शन किया है और संभवत: उन्हें अब आगे भी भारतीय टीम के लिए कई बड़े मौके मिलने वाले हैं।

इस सूची में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का भी नाम शामिल हैं। जिन्होंने पहले वनडे मैच में नाबाद 58 रनों की पारी खेल टीम इंडिया (Team India) को जीत भी दिलाई। केएल राहुल ने मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए काफी संयम बरता और भारत के तीन विकेट गिर जाने के बाद पारी को संभाल कर मैच को अंजाम तक लेकर गए। लास्ट में उन्होंने छक्के और चौक के साथ मैच फिनिश भी किया।

इन दो खिलाड़ियों की भी जगह पक्की

Mohammed Shami
Mohammed Shami

गौरतलब है कि इस सूची में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम भी जुड़ चुका है। मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से ही टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 05 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। अब उनका नाम आने वाले कुछ महीनो तक भारतीय टीम के हर स्क्वाड में लिया जाएगा। वहीं उनके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी टीम में जगह मिल चुकी है।

केएल राहुल और मोहम्मद शमी के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी टीम इंडिया (Team India) में अपना स्थान निश्चित कर लिया है। पिछले कुछ महीनों में फ्लॉप रहे शुभमन गिल अब अपनी फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने पहले मैच में शानदार 77 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरे मैच में भी वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में उन्हें बीसीसीआई ओर भी ज्यादा मौके देना चाहेगी।

 

इसे भी पढ़ें:-

वर्ल्ड कप 2023 विजेता पर होगी करोंड़ों की बारिश, तो उपविजेता समेत ये टीमें भी होगी मालामाल, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! ऋषभ पंत की वापसी, 5 साल बाद इस खिलाड़ी को भी मौका