VIDEO: रन नहीं बनने पर भड़के रोहित शर्मा, ईशान को भेजकर लाइव मैच में ही Cheteshwar Pujara को दे डाली गाली, अगली गेंद पर जो उन्होंने किया उसे देख हिटमैन भी भौचक्का ∼
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर आता हुआ दिखाई दे रहा था। भारतीय टीम के 109 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त अपने नाम की। जवाब में भारतीय टीम के उपरी क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण महज 163 रन ही बना सकी। चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर धैर्य के साथ टिकने में नाकाम रहा। चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) ने 142 गेंदों में 59 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इस पारी में पांच चौके और एक शानदार छक्का लगाया जो कि रोहित शर्मा द्वारा ड्रेसिंग रूम से दिए गए संदेश के बाद आया।
अकेले डटे रहे

टीम इंडिया की दूसरी पारी में जहां एक तरफ लगातार विकेट गिरते जा रहे थे वहीं एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो अंत तक मजबूती के साथ क्रीज पर डटा रहा। वो बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद प्लेयर चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने अपने घुटने नहीं टेके और पूरे संयम के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने 142 गेंदें खेली और 59 रन बेहतरीन पारी खेली। एक समय ऐसा था जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को समझ नहीं आ रहा था कि चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) को कैसे आउट करना है।
रोहित शर्मा हुए आग बबूला
दरअसल टीम इंडिया के सात विकेट गिर चुके थे और क्रीज पर काफी वक्त गुजार चुके चेतेश्वर पुजारा(53) और अक्षर पटेल अभी-अभी खेलने उतरे थे। ड्रिंक्स ब्रेक के समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के द्वारा पुजारा के नाम संदेश भिजवाया। इस संदेश में शायद उन्होंने चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) से आक्रामक बल्लेबाजी करने को कहा होगा। यानि उन्हें पुजारा का सुरक्षात्मक रवैया पसंद नहीं आ रहा था। उन्होंने गुस्से में इशारा भी किया मानो कह रहे हों कि टुक-टुक खेलना बंद करो और चौके-छक्के लगाना शुरु करो।
https://twitter.com/JunkieCricket/status/1631243393807585280?s=20
छक्का मारा तो खिल गई बांछे
कप्तान रोहित शर्मा ने काफी देर से बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) के नाम ईशान किशन के हाथों संदेश भिजवाया। संदेश में उन्हें आक्रामक खेलने को कहा गया था। कप्तान द्वारा मिले संदेश का पालन करते हुए चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) ने अगले ही ओवर में गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया। इस शॉट के बाद रोहित शर्मा मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) की ही बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1631246626508673024?s=20
यह भी पढ़ें: