Virat Kohli: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया ही एकमात्र टीम है, जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। रोहित एंड कंपनी ने शुरुआती 6 मुकाबलों में लगातर 6 जीत हासिल की है। अब उन्हें ग्रुप स्टेज में 3 और मैच श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।
इसमें से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला मुकाबले बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसी दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 35वां जन्मदिन मना रहे होंगे। किंग कोहली के इस खास दिन को और अधिक स्पेशल बनाने के लिए ‘क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल’ तैयारियों में जुटा हुआ है।
Virat Kohli को मिलेगा बर्थडे सरप्राइस
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा। इसी दिन विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 35वां जन्मदिन भी मनाएंगे। ऐसे में सीएबी बर्थडे बॉय विराट कोहली को सरप्राइस देने की लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल ने कोहली के लिए एक खास किस्म का केक तैयार करने का फैसला किया है, जिसे खुद कोहली ही काटेंगे।
इसके अलावा स्टेडियम में मौजूद सभी 70 हजार फैंस को केक बांटने की योजना भी बनाई गई थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने इसके लिए इजाजत नहीं दी। मगर सीएबी के पास प्लान बी भी है। मैच के दिन सभी दर्शकों को कोहली के चेहरे जैसा दिखने वाला मास्क दिया जाएगा। यानि पूरे स्टेडियम में केवल कोहली का चेहरा नजर आएगा।
यह भी पढ़ें: VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न
आतिशबाजी के जरिए दी जाएगी जन्मदिन की बधाई
केक काटने और फेस मास्क के साथ ही कोहली (Virat Kohli) का जन्मदिन समाप्त नहीं किया जाएगा। इस दिन के लिए मैनेजमेंट ने आतिशबाजी की भी खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। खबर है कि आतिशबाजी के साथ ही आसमान में ‘हैप्पी बर्थडे विराट’ लिखा जाएगा। इसके अलावा लेजर और लाइट शो की व्यवस्थ भी की जा रही है।
आपको बता दें कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में जमकर रन बना रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 6 मुकाबलों में 88.50 की बेहतरीन औसत से 354 रन बनाए हैं। इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी देखने को मिल रहा है। भारत अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में उम्मीद है कि 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को जीत का तोहफा देंगे।
यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा